Sat. Nov 23rd, 2024

5 दिन में 2 नई कार:11 फरवरी को MG हेक्टर CVT और 15 फरवरी को रेनो किगर होगी लॉन्च, 5 लाख हो सकती है किगर की कीमत

ब्रिटिश ऑटोमोटिव कंपनी एमजी (MG) भारत में हेक्टर की लाइन-अप को बढ़ा रही है। कंपनी 11 फरवरी, 2021 को हेक्टर CVT गियरबॉक्स के साथ लॉन्च करेगी। इस गियरबॉक्स में दो ऑप्शन मिलेंगे। कार में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसकी कीमत का एलान लॉन्चिंग के वक्त किया जाएगा। वहीं, 15 फरवरी को रेनो किगर लॉन्च होगी।

MG हेक्टर CVT में नया क्या मिलेगा?

  • हेक्टर का पेट्रोल मॉडल अभी 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और DCT ऑटोमैटिक में मौजूद है। ऐसे में अब हेक्टर में CVT गियरबॉक्स का विकल्प पेश करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके DCT वैरिएंट के साथ बेचे जाने की संभावना है।
  • हेक्टर में 10.4-इंच स्क्रीन साइज का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें आई-स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस 55 कनेक्टेड फीचर्स दिए हैं। कार में 8 एंबिएंट लाइटिंग, लैदर व्रेप्ड स्टीयरिंग व्हील इंफिनिटी साउंड सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ और पावर ड्राइवर सीट दी गई हैं। इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीड, 360 डिग्री कैमरा जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं।

15 फरवरी को रेनो किगर की लॉन्चिंग

  • रेनो अपनी कॉम्पैक्ट SUV किगर भारत में 15 फरवरी को लॉन्च करेगी। भारतीय बाजार में ये सब-4-मीटर वाली कई कारों को कड़ी चुनौती दे सकती है। रेनो मैग्नाइट की तरह किगर भी CMF-A+ मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसमें मैग्नाइट की तरह 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
  • कंपनी का दावा है कि मैग्नाइट की तरह किगर भी अपने कॉम्पीटिटर की तुलना में काफी सस्ती होगी। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 5 लाख रुपए से शुरू होगी। साथ ही, जो फीचर मैग्नाइट में नहीं मिले वो किगर में देखने को मिल सकते हैं, जैसे की इलेक्ट्रिक सनरूफ।
  • इसे ‘कैलिफोर्निया ड्रीम’ और ‘ऑरोरा यारेलिस’ से जुड़े दो कलर से मिलकर तैयार किया है। इससे बॉडी पेंट अलग-अलग एंगल और रोशनी से देखने पर ब्लू और पर्पल में बदलता है। इसमें सेमी-फ्लोटिंग रूफ, रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर फ्लैग ड्रॉप, स्लोपिंग रियर विंडो, टेपर्ड मिरर जैसे एयरप्लेन विंग्स, भारी-भरकम टायर्स के साथ 19-इंच के अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, एग्रेसिव फ्रंट, रियर स्किड प्लेट्स मिलेंगी। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 210 मिमी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *