चौथे फेज के एग्जाम शेड्यूल में RRB ने किया बदलाव, अब 22 फरवरी को भी होगी परीक्षा; आज जारी होंगे एडमिट कार्ड
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने NTPC भर्ती परीक्षा के चौथे फेज के ऑनलाइन एग्जाम के शेड्यूल में बदलाव किया है। बोर्ड ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि, परीक्षा के शेड्यूल में एक और एग्जाम डेट जोड़ दी गई है। चौथे फेज के तहत अब 22 फरवरी को भी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए एग्जाम सिटी और अन्य जानकारी आज यानी 11 फरवरी को जारी की जाएगी। जबकि, एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले यानी आज जारी कर दिए जाएंगे।
15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
RRB ने NTPC भर्ती के चौथे फेज की परीक्षा का शेड्यूल 04 फरवरी को जारी किया था। शेड्यूल के मुताबिक, चौथे फेज की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी, जो 03 मार्च तक जारी रहेंगी। यह परीक्षा करीब 16 लाख कैंडिडेट्स के लिए आयोजित की जा रही है। बोर्ड ने उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी और डेट की लिंक 05 फरवरी को ही एक्टिव कर दी थी। इसके जरिए कैंडिडेट्स अपना एग्जाम सेंटर, डेट और फ्री ट्रैवल पास डाउनलोड कर सकते हैं।
जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
चौथे फेज की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले यानी आज रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। नए शेड्यूल के मुताबिक अब परीक्षा 15, 16, 17, 22, 27 फरवरी और 01, 02, 03 मार्च को आयोजित होगी। बाकी बचे कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम अगले फेज में होगा, जिसकी जानकारी जल्द जारी की जाएगी। कैंडिडेट्स को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर एडमिट कार्ड के बारे में जानकारी दे दी जाएगी। अन्य अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in विजिट करते रहे।