Fri. Nov 1st, 2024

एब्लिफ्री बिजनेस नेटवर्क से देश के लघु और मध्यम व्यवसायी पहुचेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर

मुंबई  : देश के लघु और मध्यम उद्यमियों को अपने व्यवसाय को स्थानीय से राष्ट्रीय और राष्ट्रीय से अंतर्राष्ट्रीय तक विस्तारित करने के लिए ब्लूमार्क ने उद्यमियों के लिए एब्लिफ्री बिजनेस नेटवर्क (एबीएन) को लांच किया है.

इस बिजनेस नेटवर्क के तहत अमेरिका स्वीडन, दुबई, सिंगापूर, जिनेवा, घाना और केन्या सहित दुनिया भर से ५० हजार से अधिक उद्यमि जुडे है. भारतीय उद्योंगों को विश्वस्तर पर अवसर मुहैया कराने के उद्देश्य से इसे स्थापित किया गया है. इसकी मदद से सैकडों भारतीय उद्योगों को रोजाना अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, एशिया और मध्य पूर्व में ग्राहकों तक पहुंचने में सक्षम है. इसके लिए अधिक धन खर्च करने की आवश्यकता नहीं है. छोटे और मध्यम उद्यम एब्लिफ्री एक ग्लोबल नेटवर्किंग ऐप और एब्लिएक्स्पो या ग्लोबल प्रदर्शन मंच के संयुक्त माध्यम से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों तक पहुंच रहे है. डिजिटल रूप से फिट होने के लिए छोटे व्यवसायों की भी मदद कर रहा है. इसके अलावा छोटे व्यवसयों के पास नए बाजारों और व्यवसायों में विस्तार करने के लिए आवश्यक विशेषज्ञ मार्गदर्शन करेंगे.  एबीएन के ग्लोबल एक्सपर्ट नेटवर्क के माध्यम से इन उद्योंगों को सहायता प्रदान की जाती है.

एबीएन के सीईओ गोविंदा सदामते ने कहा, इस नेटवर्क का वैश्विक सदस्य का अवसर सभी पेशेवरों के लिए मुफ्त में है. इसके लिए हमसे संपर्क करे या एब्लिफ्री के मोबाइल एप्लिकेशन को डाउनलोड करे. आपका व्यवसाय बढाने के लिए एक विशेषज्ञों की टीम काम कर रहीं है. देश को समृध्द बनाने छोटे और मध्यम उद्यमों को पनपने के लिए एबीएन प्रयास कर रहा है.

एबीएन के प्रबंध निदेशक संजय लांडगे ने कहा, समय समय पर ऑनलाइन प्रदर्शनियां भी भरी जा रही है. जो एबीएन के सदस्यों को राष्ट्रीय स्तर पर और विश्व स्तर पर अन्य सदस्यों और ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करती है. इसकी कीमत पारंपारिक पध्दति से कम है.

इस बिजनेस नेटवर्क की विशेषताएं यह है कि भारतीय उद्योग विश्व स्तर पर व्यापार बढाने का  नया तीरका खोजता है. सभी छोटे और बडे उद्यमियों के लिए एक वैश्विक व्यापर का अवसर देकर राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार कर सकते है. अन्य राष्ट्रीय या वैश्विक पेशेवरों के साथ मुफ्त में जुडने का अवसर प्रदान करता है. साथ ही अपने व्यवसाय को स्थानीय से राष्ट्रीय और राष्ट्रीय से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का अवसर मिलता है. तथा छोटे व्यवसायों को भी वैश्विक स्तर पर जाने का अवसर मिल रहा है.

अॅब्लिफ्री बिझनेस नेटवर्क  के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया www.ablifree.com इस  वेबसाइट  और   मोबाइल नंबर 8080 848565 पर संपर्क करे .  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *