ऑस्ट्रेलियन ओपन में बदलाव:पहली बार लाइन जज का इस्तेमाल नहीं, फॉल्ट बताने लाइव इलेक्ट्रॉनिक कॉल का प्रयोग हो रहा है
पहली बार लाइन जज का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने कोविड-19 के कारण ऐसा किया है, ताकि कोर्ट पर कर्मचारियों की संख्या कम रहे। इस बार कोर्ट पर खिलाड़ियों के अलावा चेयर अंपायर और बॉल बॉय-बॉल गर्ल नजर आ रहे हैं। लाइन जज का काम खिलाड़ी के फॉल्ट या गलती बताना होता है। उनका काम चेयर अंपायर की मदद करना होता है। ये अंपायर आउट होने या कोई फॉल्ट होने पर तेजी से बोलकर या हाथ उठाकर बताते हैं।
इसके लिए इस बार इलेक्ट्रॉनिक लाइन कॉल का इस्तेमाल किया जा रहा है। मैचों के दौरान आउट, फुट फॉल्ट, गलती के लिए पहले से रिकॉर्ड की गई आवाज का इस्तेमाल किया जा रहा है। लाइव इलेक्ट्रॉनिक लाइन कॉलिंग को कोर्ट के चारों ओर रिमोट ट्रैकिंग कैमरों के माध्यम से लागू किया गया। इसमें ऑटोमेटिक कैमरे की मदद से रियल टाइम में ऑडियो लाइन कॉल भेजे जा रहे हैं। लाइन के पास से जुड़े फैसलों के लिए सेंसर और लेजर टेक्नोलॉजी की मदद ली जा रही है। कोर्ट के अलग-अलग हिस्से में कैमरे लगाए गए हैं। ये रियल टाइम फोटो भेजते हैं और फैसले लेने में अंपायर की मदद करते हैं।
विनस विलियम्स ने चोट के बाद भी पूरा मुकाबला खेला
साल के पहले टेनिस ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का तीसरा दिन उलटफेर भरा रहा। बुधवार को महिला-पुरुष सिंगल्स दोनों में चार पूर्व ग्रैंड स्लैम चैंपियन को हार का सामना करना पड़ा। 2019 की यूएस ओपन चैम्पियन बियांका आंद्रेस्कू को गैरवरीय सेह सू वेई ने 6-3, 6-2 से हराया। आठवीं सीड कनाडा की आंद्रेस्कू ने 2019 के बाद कोर्ट पर वापसी की थी। वहीं, दो बार की विंबलडन चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा को तीन सेट में हार का सामना करना पड़ा। नौवीं सीड चेक रिपब्लिक की क्वितोवा को रोमानिया की सोराना क्रिस्टिया ने 6-4, 1-6, 6-1 से हराया।
इस बीच, 5 बार की विंबलडन और दो बार की यूएस ओपन चैम्पियन वीनस विलियम्स 75 मिनट में हार गईं। वीनस को सारा ईरानी ने 6-1, 6-0 से हराया। वीनस को कई बार पैर की चोट के कारण मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ा। पुरुष सिंगल्स में तीन ग्रैंड स्लैम चैम्पियन स्टैन वावरिंका 5वें सेट में टाईब्रेकर में हारे। स्विट्जरलैंड के वावरिंका ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, यूएस अोपन चैंपियन बन चुके हैं। 17वीं सीड वावरिंका को हंगरी के मार्टन फुस्कोविस ने 7-5, 6-1, 4-6, 2-6, 7-6 से हराया।
सात बार की चैम्पियन सेरेना और टॉप सीड जोकोविच तीसरे राउंड में
7 बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने सर्बिया की निना स्टोजानोविच को 6-3, 6-0 से हराकर तीसरे राउंड में जगह बना ली। दूसरी सीड सिमोना हालेप, तीसरी सीड नाओमी ओसाका, सातवीं सीड आर्यना सबालेंका भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर तीसरे राउंड में पहुंच गईं। पुरुष सिंगल्स के डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच चार सेट में जीतकर तीसरे राउंड में पहुंचे। टॉप सीड सर्बिया के जोकोविच ने अमेरिका के फ्रांसिस तियाफो को 6-3, 6-7, 7-6, 6-3 से हराया। तीसरी सीड डॉमिनिक थिएम, छठी सीड एलेक्जेंडर ज्वेरेव, निक किर्गियोस, 11वीं सीड डेनिस शापोवालोव ने भी तीसरे राउंड में जगह बना ली।