इंफिनिक्स स्मार्ट 5 स्मार्टफोन में मिलेगी 6000 एमएएच बैटरी और 50 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, कीमत 8 हजार से भी कम
सस्ता स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इंफिनिक्स ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर स्मार्ट 5 को लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि इस बजट फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, डुअल एआई कैमरा और 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसमें 50 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा। फोन ने अगस्त 2020 में ग्लोबल मार्केट में डेब्यू किया था। भारत में इसे कई बड़े बदलाव के साथ उतारा गया है, चलिए जानते हैं फोन में क्या है खास…
इंफिनिक्स स्मार्ट 5: भारत में कीमत और उपलब्धता
- कंपनी ने फोन को एकमात्र 2GB+32GB वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 7,199 रुपए है।
- फोन चार कलर ऑप्शन ब्लू, ग्रीन, ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
इंफिनिक्स स्मार्ट 5: बेसिक स्पेसिफिकेशन
- डुअल-नैनो सिम बेस्ड इंफिनिक्स स्मार्ट 5 स्मार्टफोन में 6.82 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जो ड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है।
- फोन ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर बेस्ड XOS 7 यूआई पर काम करता है।
- फोन सिर्फ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
- सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलेगी।
- इस बजट स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का डुअल एआई रियर कैमरा है।
- सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जिसमें पोर्ट्रेट और वाइड-सेल्फी मोड्स जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
- फोन में 6000 एमएएच बैटरी है, हालांकि चार्जिंग के लिए इसमें माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलेगा।