पेप्सीको इंडिया ने वृंदावन, उत्तर प्रदेश में पुलिस कर्मियों को हाईज़ीन किट्स वितरित कीं
वृंदावन: कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक, वृंदावन, मथुरा से पूर्व, पेप्सीको इंडिया ने आज वृंदावन, उत्तर प्रदेश में काम कर रहे पुलिसकर्मियों को 45,000 से ज्यादा मास्क एवं सैनिटाईज़र सहित हाईज़ीन किट्स वितरित कीं। 14 फरवरी से शुरू होने वाली कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में वृंदावन में भारी संख्या में भीड़ उमड़ेगी। इसलिए फ्रंटलाईन कर्मियों को मास्क पहनकर खुद की सुरक्षा सुनिश्चित करना एवं हर वक्त सर्वश्रेष्ठ हाईज़ीन बनाए रखना आवश्यक है। फ्रंटलाईन कर्मियों को दी गई हाईज़ीन किट्स में रियूज़ेबल मास्क, सैनिटाईज़र एवं हाईज़ीन की सर्वश्रेष्ठ विधियों पर पुस्तिका शामिल है।
वृंदावन में इस अभियान की घोषणा श्री ए सतीश गणेश, आईपीएस, आईजी पुलिस- आगरा ज़ोन; श्री नवजीत सिंह, आईएएस, डीएम-मथुरा; डॉक्टर गौरव ग्रोवर, आईपीएस, एसएसपी, मथुरा; श्री नागेंद्र प्रताप आईएएस, वीसी, एमवीडीए; श्री रविंद्र कुमार मंडार, आईएएस, मुनिसिपल कमिश्नर, मथुरा वृंदावन; श्री रोहित मिश्रा, एसपी सिक्योरिटी, मथुरा; श्री प्रमोद कुमार शर्मा, चीफ फायर आॅफिसर, मथुरा एवं राहुल शर्मा, एसोशिएट डायरेक्टर, पब्लिक पॉलिसी एवं सरकारी मामले, पेप्सीको इंडिया की मौजूदगी में की गई।
इस अभियान के बारे में डॉक्टर गौरव ग्रोवर, आईपीएस, एसएसपी मथुरा ने कहा, ‘‘मौजूदा समय में मास्क पहनना और हाईज़ीन के सर्वश्रेष्ठ उपायों का पालन करना लोगों को महामारी से बचाए रखने के लिए सबसे जरूरी है। पुलिस अपने पूरे बल के साथ मौजूद है और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास करते हुए महामारी का सामना कर रही है। इस चुनौतीपूर्ण समय में पेप्सीको इंडिया जैसे कॉर्पोरेट्स द्वारा कोविड वॉरियर्स को हाईज़ीन किट्स प्रदान करने का सहयोग बहुत सराहनीय है।’’
राहुल शर्मा, एसोशिएट डायरेक्टर, पब्लिक पॉलिसी एवं सरकारी मामले, पेप्सीको इंडिया ने कहा, ‘‘महामारी से लड़ने के हमारे निरंतर प्रयासों के तहत, हमें खुशी है कि हमें अपने फ्रंटलाईन कर्मियों को सहयोग करने का अवसर मिला। वृंदावन में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने से लेकर कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक के प्रबंधन तक फ्रंटलाईन कर्मियों को उनके हर काम में सहयोग करने के लिए हम उन्हें हाईज़ीन किट्स देकर बहुत उत्साहित हैं। इस मुश्किल समय में पेप्सीको इंडिया की ओर से उनके प्रति यह छोटा सा आभार है।’’
इस अभियान के बारे में विक्रमजीत सिंघ वालिया, रीज़नल हेड (नॉर्थ), स्माईल फाउंडेशन ने कहा, ‘‘कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में शहर में हजारों तीर्थयात्री पहुंचेंगे। इसलिए हर बार के मुकाबले इस बार यह ज्यादा जरूरी हो गया है कि हम जमीन पर काम कर रहे फ्रंटलाईन कर्मियों की सुरक्षा में अपना योगदान दें। हमें महामारी के खिलाफ लड़ाई में पेप्सीको इंडिया के साथ साझेदारी करने की खुशी है। इस अभियान द्वारा हम उन्हें हाईज़ीन किट्स प्रदान करने के लिए काम करेंगे।’’
रियूज़ेबल मास्क के साथ इन्फॉर्मेशन एजुकेशन एवं कम्युनिकेशन (आईसीई) भी लोगों को दिया जाएगा, जो वायरस को रोकने के लिए हाईज़ीन की सर्वश्रेष्ठ विधियों के बारे में बताएगा। इन विधियों में हाथ धोने की प्रक्रियाएं, मास्क उचित तरीके से पहनना, और सोशल डिस्टैंसिंग जैसे रोकथाम के उपायों का पालन करना शामिल है।