Sun. Nov 24th, 2024

17 साल के कार्लोस 2021 ऑस्ट्रेलियन ओपन में सबसे युवा खिलाड़ी, नडाल फ्यूचर स्टार बता रहे

स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन को जीतकर सबसे ज्यादा 21 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे। लेकिन एक और कारण है, जिसकी वजह से वे चर्चा में हैं।

ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू होने से ठीक पहले नडाल ने अपने ही देश के 17 साल के खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज के साथ अभ्यास करने का फैसला किया। इससे पहले अल्कराज ने पिछले हफ्ते वार्मअप मैच में वर्ल्ड नंबर 13 बेल्जियम के डेविड गॉफिन को हराया था, जिसके बाद से मेलबर्न पार्क में ‘नेक्स्ट राफा’ की चर्चा शुरू हो गई।

अल्कराज इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष सिंगल्स में हिस्सा ले रहे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। वे पहली बार ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में भी पहुंचे हैं। नडाल ने उनके बारे में कहा, ‘उसके पास स्पीड है उसके पास जुनून है, उसके पास शानदार शॉट्स हैं।’ नडाल का मानना है कि अल्कराज फ्यूचर स्टार हैं। नडाल ने कहा वह काफी युवा है, वह काफी अच्छा है और कड़ी मेहनत करता है।’ अल्कराज के लिए नडाल के साथ ट्रेनिंग आसान नहीं थी।

नडाल प्रैक्टिस भी ऐसे करते हैं, जैसे ग्रैंड स्लैम का फाइनल खेल रहे हों। अल्कराज के पास उनके फोर हैंड्स और बैक हैंड्स का कोई जवाब नहीं था। 17 साल के अल्कराज अभी हाईस्कूल में हैं। उन्हांेने पहला मैच सीधे सेटों में जीता था।

इतनी कम उम्र से भविष्यवाणी सही नहीं

कुछ साल पहले बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव की तुलना रोजर फेडरर से होने लगी थी। उनके ऑलराउंड खेल के लिए उन्हें ‘बेबी फेड’ कहा जाता था। पर 29 साल के दिमित्रोव अभी तक किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में भी नहीं पहुंचे हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया ओपन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के सेमीफाइनल में हार मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed