Mon. Nov 25th, 2024

महंगी हुईं रॉयल एनफील्ड बाइक्स:नए साल में दूसरी बार बढ़ी क्लासिक 350 रेंज की कीमत, देखें वैरिएंट वाइज नई प्राइज लिस्ट

रॉयल एनफील्ड ने नए साल में दूसरी बार अपनी क्लासिक 350 की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। क्लासिक 350 रेंज अब पिछली बढ़ोतरी के बाद 4,262 रुपए तक महंगी हो गई है। नई बढ़ोतरी की शुरुआती कीमत 1,67,235 लाख रुपए हो गई है, जो 1,92,608 रुपए तक जाती है।

यह है क्लासिक 350 रेंज की नई कीमतें

कलर वैरिएंट फरवरी 2021 कीमत जनवरी 2021 कीमत अंतर
ऐश, चेस्टनट रेड, रेडडिच रेड,

प्योर ब्लैक और मरकरी सिल्वर

सिंगल एबीएस 1,67,235 रु. 1,61,688 रु. 3,674 रु.
क्लासिक ब्लैक, प्योर ब्लैक और मरकरी सिल्वर डुअल एबीएस 1,75,405 रु. 1,71,570 रु. 5,788 रु.
गनमेटल ग्रे डुअल एबीएस स्पोक 1,77,294 रु. 1,73,422 रु. 3,872 रु.
गनमेटल ग्रे डुअल एबीएस अलॉय 1,89,360 रु. 1,85,252 रु. 4,108 रु.
सिग्नल्स एडिशन स्टॉर्मराइडर सैंड डुअल एबीएस 1,85,902 रु. 1,81,862 रु. 4,040 रु.
सिग्नल्स एडिशन एयरबोर्न ब्लू डुअल एबीएस 1,85,902 रु. 1,81,901 रु. 4,001 रु.
ऑरेंज एम्बर/मेटलो सिल्वर डुअल एबीएस 1,89,360 रु. 1,85,252 रु. 4,108 रु.
स्टेल्थ ब्लैक/क्रोम ब्लैक डुअल एबीएस 1,92,608 रु. 1,88,346 रु. 4,262 रु.

कीमतें बढ़ी लेकिन इंजन-विजुअल में कोई बदलाव नहीं
कीमतों में वृद्धि हुई है लेकिन कंपनी ने क्लासिक 350 की किसी प्रकार का कॉस्मैटिक या मैकेनिकल अपडेट नहीं किया है। यह पहले की तरह ही 346 सीसी सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड पुश-रॉड बेस्ड एयर-कूल्ड इंजन से लैस है। इसमें 19.1 बीएचपी का मैक्सिमम पावर आउटपुट और 28 एनएम का पीक टॉर्क मिलता है। क्लासिक 350 का प्रोडक्शन 2009 से चल रहा है और आने वाले महीनों में इसका अपडेट वर्जन भी बाजार में लॉन्च होगा।

अप्रैल या मई के आसपास लॉन्च होगी नेक्स्ट-जनरेशन क्लासिक 350
नेक्स्ट-जनरेशन क्लासिक 350 एक नया J1D प्लेटफॉर्म (डबल डाउनवेट फ्रेम) और रिवाइज्ड इंजन के साथ लॉन्च होगा। सेकंड-जनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 इस साल अप्रैल या मई के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल कम वाइब्रेशन, बेहतर फिट और फिनिश के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें ट्राइपर नेविगेशन सिस्टम और नई एक्सेसरीज भी मिलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *