NTA ने जारी किया ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड, 27 फरवरी को आयोजित होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट, gpat.nta.nic.in के जरिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल GPAT का आयोजन 27 फरवरी को किया जाएगा। परीक्षा के जरिए पोस्टग्रेजुएट फार्मेसी कोर्स (MPharma) में एडमिशन मिलेगा।
31 मार्च को जारी होगा रिजल्ट
GPAT 2021 का स्कोर AICTE से एफिलेडिट सभी इंस्टीट्यूट्स, यूनिवर्सिटी और कॉलेजों द्वारा स्वीकार किया जाएगा। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, GPAT 2021 का रिजल्ट 31 मार्च, 2021 को घोषित किया जाएगा। परीक्षा तीन घंटे की कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के पैटर्न समझने के लिए कैंडिडेट्स GPAT मॉक टेस्ट ले सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gpat.nta.nic.in. पर जाएं।
- होमपेज पर “एडमिट कार्ड डाउनलोड” लिंक पर क्लिक करें।
- अब एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन डालें।
- अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें।