Sun. Apr 27th, 2025

NTA ने स्थगित किया कॉमन एडमिशन टेस्ट, परीक्षा पैटर्न में बदलाव के बाद लिया फैसला, 25 फरवरी तक फिर ओपन हुई एप्लीकेशन विंडो

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2021 को स्थगित कर दिया है। एजेंसी ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी। नोटिफिकेशन के मुताबिक काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने सीमैट के एग्जाम पैटर्न बदलाव की घोषणा की है। इसके तहत एंट्रेंस एग्जाम में इनोवेशन और इंटरप्रिन्योरशिप का एक अतिरिक्त सेक्शन को जोड़ा गया है। हालांकि, कैंडिडेट्स के लिए यह सेक्शन वैकल्पिक होगा और इसमें 25 प्रश्न होंगे। ऐसे में परीक्षा पैटर्न में हुए बदलाव को देखते हुए NTA ने परीक्षा स्थगित कर दी है।

एजेंसी ने फिर खोली रजिस्ट्रेशन विंडो

एजेंसी ने फिलहाल परीक्षा की नई तारीखों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि CMAT2021 अब मार्च के आखिरी हफ्ते या अप्रैल के पहले हफ्ते में आयोजित किया जा सकता है। परीक्षा स्थगित करने के साथ ही एजेंसी ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस फिर से शुरू कर दी है। जो कैंडिडेट्स पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे, वह 25 फरवरी की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। जबकि एप्लीकेशन फीस जमा करने की तारीख 26 फरवरी तय की गई है।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले परीक्षा पोर्टल cmat.nta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • नये पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं।
  • यहां मांगी गई सभी जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
  • अब अलॉट हुए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर एप्लीकेशन सबमिट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *