Mon. Nov 25th, 2024

राजसमंद के लिए गहलोत के बेटे की चर्चा, सुजानगढ़ से मास्टर भंवर लाल के बेटे और वल्लभनगर से शक्तावत की पत्नी के नाम पर लगभग सहमति

अगले माह संभावित 4 सीटों के विधानसभा उपचुनावों को लेकर कांग्रेस पूरी ताकत से जुट गई है। प्रभारी मंत्रियाें और विधायकों तथा संगठन प्रभारियों को उपचुनाव वाली सीटों पर जनता के हर छोटे-मोटे काम जल्द निपटाने के निर्देश दिए गए हैं। टिकट की औपचारिक घाेषणा होने में भले अभी समय लगेगा लेकिन सूत्रों के मुताबिक पार्टी यह तय कर चुकी है कि कांग्रेस के जिन विधायकों के निधन के बाद सीटें खाली हुई हैं टिकट भी उन्हीं के परिवार के लोगों को दिया जाए।

इसमें सुजानगढ़ से मास्टर भंवर लाल मेघवाल के बेटे, वल्लभनगर से गजेंद्र शक्तावत की पत्नी को टिकट दिया जाना लगभग तय है। मंत्रियों को इसके संकेत दे दिए गए हैं कि इन संभावित दावेदारों की तरफ से यदि उनके पास किसी तबादले या अन्य किसी काम की सिफारिश आती है तो उसे प्राथमिकता से निपटाया जाए।

सियासी गुफ्तगू की बड़ी वजह, 2 माह में 4 बार राजसमंद का दौरा कर चुके हैं वैभव

राजसमंद और सहाड़ा की सीट को लेकर चौंकाने वाले नाम सामने आ सकते हैं। इनमें राजसमंद के लिए सीएम गहलोत के पुत्र वैभव और सहाड़ा के लिए सीपी जोशी के बेटे हिमांशु जोशी का नाम सामने आ रहा है। वैभव बीते दो महीनों में करीब 4 बार राजसमंद की यात्रा कर चुके हैं। हाल में हुए निकाय चुनावाें में भी कांग्रेस राजसमंद में अपना बाेर्ड बना पाने में कामयाब रही।

करीब 30 साल बाद कांग्रेस ने शहरी निकाय की इस सीट को जीता। हालांकि, विधानसभा में यह सीट भाजपा के खाते में थी। भाजपा की वरिष्ठ विधायक किरण माहेश्वरी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है। इसके अलावा शेष तीनों सीटें सहाड़ा, वल्लभनगर और सुजानगढ़ कांग्रेस के खाते में थी।

सबसे ज्यादा रोड प्राेजेक्ट सहाड़ा और राजसमंद को

  • राज्य सरकार ने 12 फरवरी को पीडब्लूडी के जरिए पूरे प्रदेश में 54 सड़क परियोजनाएं मंजूरी कीं। इनमें 96 करोड़ से ज्यादा के 17 प्रोजेक्ट राजसमंद के लिए हैं।
  • सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले भीलवाड़ा के लिए 19 प्रोजेक्ट मंजूर हुए हैं। सुजानगढ़ विधानसभा वाले चूरू के लिए 6 व वल्लभनगर वाले उदयपुर के लिए 3 प्रोजेक्ट मंजूर किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *