ऑस्ट्रेलियन ओपन में उलटफेर:नडाल क्वार्टर फाइनल में बाहर हुए; सितसिपास ने 2 सेट हारने के बाद वापसी की, 4 घंटे तक चले मुकाबले में हराया
साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेन्स सिंगल्स इवेंट में वर्ल्ड नंबर-2 स्पेन के राफेल नडाल उलटफेर के शिकार हुए। उन्हें वर्ल्ड नंबर-5 ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास ने चार घंटे 5 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हराया। सितसिपास पहले 2 सेट बुरी तरह हार गए थे, पर इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और अगले तीन सेट जीत लिए। उन्होंने नडाल को 3-6, 2-6, 7-6, 6-4, 7-5 से हरा दिया।
यह सितसिपास की नडाल पर करियर में दूसरी जीत है। इससे पहले 2019 में ATP मास्टर्स-1000 में सितसिपास ने नडाल को 6-4, 2-6, 6-3 से हराया था। दोनों अब तक 8 बार आमने-सामने आ चुके हैं। इसमें नडाल ने 6 और सितसिपास ने 2 बार जीत हासिल की।
सेमीफाइनल में मेदवेदेव से भिड़ेंगे सितसिपास
सेमीफाइनल में सितसिपास का मुकाबला शुक्रवार को वर्ल्ड नंबर-4 डेनिल मेदवेदेव से होगा। वहीं, एक और सेमीफाइनल में कल वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच और रूस के अस्लान कारात्सेव आमने-सामने होंगे।
सितसिपास ने बेहतर खेल दिखाया: नडाल
मैच में नडाल ने 42 और सितसिपास ने 38 अनफोर्स्ड एरर्स किए। हार के बाद नडाल ने कहा कि कुछ मौकों पर सितसिपास ने बेहतर खेल दिखाया। मैंने सब-कुछ ट्राई किया और मैच में पॉजिटिव भी रहा, लेकिन यह काफी नहीं था। नडाल ने 2009 में अपना पहला और आखिरी ऑस्ट्रेलिया ओपन जीता था। उन्हें फेडरर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए फिलहाल थोड़ा और इंतजार करना होगा। नडाल और फेडरर दोनों ने 20-20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं।
मैच से पहले नर्वस था, तीसरे सेट के बाद पता नहीं क्या हुआ: सितसिपास
जीत के बाद सितसिपास ने कहा, ‘कोर्ट पर जो कुछ भी हुआ उसके बाद मैं नि:शब्द हूं। इस लेवल पर खेलकर जीतना अविश्वसनीय है। मैच से पहले मैं बहुत नर्वस था। तीसरे सेट के बाद पता नहीं मुझे क्या हुआ। तीसरे सेट के बाद सब कुछ मेरे अनुसार हुआ। मैच के दौरान मैं शांत रहा।’ इस जीत के साथ ही सितसिपास ने नडाल से 2019 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया।
सितसिपास के करियर का तीसरा सेमीफाइनल
सितसिपास पहले 2 सेट हारकर नडाल के खिलाफ मैच जीतने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले फेडरर ने 2005 में मियामी ओपन और फोगनिनि ने 2015 में यूएस ओपन में यह कारनामा किया था। यह सितसिपास के ग्रैंड स्लैम करियर का तीसरा सेमीफाइनल होगा। इससे पहले वह 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2020 में फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। उन्होंने अब तक एक भी ग्रैंड स्लैम नहीं जीता है।
सेमीफाइनल में भिड़ेंगे सितसिपास और मेदवेदेव
सेमीफाइनल में मेदवेदेव के खिलाफ मैच को लेकर सितसिपास ने कहा कि वे शानदार खिलाड़ी हैं। वे लगातार कई मैच जीत चुके हैं। मैं उनके खिलाफ सेमीफाइनल के लिए तैयार हूं। वर्ल्ड नंबर-4 रूस के डेनिल मेदवेदेव ने क्वार्टरफाइनल में अपने ही देश के वर्ल्ड नंबर-7 आंद्रे रुबलेव को लगातार सेटों में 7-5, 6-3, 6-2 से हराया।