Sat. Nov 23rd, 2024

अपकमिंग 5G स्मार्टफोन:अगले हफ्ते लॉन्च हो रहे हैं ये दो दमदार स्मार्टफोन, जानिए लॉन्चिंग डेट और फीचर्स

स्मार्टफोन कंपनी रियलमी अगले हफ्ते भारत में नारजो 30 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने के लिए तैयार है। सीरीज में दो स्मार्टफोन नारजो 30 प्रो 5G और नारजो 30A शामिल हैं। हाल ही में फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट ने इसका डेडिकेटेड पेज जारी किया, जिसमें स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट की घोषणा की गई।

ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी रियलमी नारजो 30 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन को 24 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च करेगी। इसी इवेंट में रियलमी के बड्स एयर 2 भी लॉन्च किए जाएंगे।

रियलमी नारजो 30 प्रो 5G और नारजो 30A सीरीज के फीचर्स औरस स्पेसिफिकेशन

  • फ्लिपकार्ट के टीजर पेज में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि रियलमी नारजो 30 प्रो एक 5G फोन होगा। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800U 5G प्रोसेसर से लैस होगा।
  • पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, डायमेंसिटी 700 सीरीज प्रोसेसर की तुलना में नया प्रोसेसर 11% ज्यादा सीपीयू परफॉर्मेंस और 28% ज्यादा जीपीयू परफॉर्मेंस और 1.4 गुना तेज ऐप लॉन्च टाइम प्रदान करेगा। इसका ऑनटूटू (AnTuTu) स्कोर 3,42,130, जीपीयू स्कोर 91,211 और सीपीयू स्कोर 1,06,438 है।
  • डिजाइन की बात करें तो, नारजो 30 प्रो में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 5,000mAh बैटरी मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे और इसमें बैक पैनल पर ग्लॉसी ग्रेडिएंट फिनिश मिलेगी। रियर कैमरा रेक्टेंगल मॉड्यूल में फिट होगा।
  • वहीं, नारजो 30A में भी तीन रियर कैमरे होंगे और इसका फिंगरप्रिंट स्कैनर रियर बैक पैनल पर दिया जाएगा। कैमरा स्क्वायर शेप मॉड्यूल में फिट होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *