कोलकाता के हुए हरभजन सिंह, देखिए KKR के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
डियन प्रीमियर लीग (IPL) के 160 मैचों में 150 विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अब कोलकाता के हो गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरी सेशन की नीलामी में हरभजन सिंह को उनके बेस प्राइज दो करोड़ रुपये में खरीदा. भज्जी निजी कारणों की वजह से कोरोना काल में खेले गए आईपीएल 2020 में हिस्सा नहीं ले सके थे.
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व बल्लेबाज और बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. शाकिब का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. पंजाब किंग्स ने सबसे पहले शाकिब को 2.2 करोड़ रुपये लिए बोली लगाई. लेकिन फिर कोलकाता नाइट राइडर्स ने शाकिब को 3.20 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया. पिछले सीजन में शाकिब प्रतिबंध के कारण आईपीएल में अपनी सेवाएं नहीं दे सके थे. अब वह इंटरनेशनल और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में लौट चुके हैं.
नीलामी में KKR ने खरीदे ये खिलाड़ी
शाकिब अल हसन (3.20 करोड़ रुपये), शेल्डन जैक्सन (20 लाख रुपये), वैभव अरोरा (20 लाख रुपये), करुण नायर (50 लाख रुपये), हरभजन सिंह (2 करोड़ रुपये), बेन कटिंग (75 लाख रुपये), वेंकटेश अय्यर (20 लाख रुपये) और पवन नेगी (50 लाख रुपये). कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीलामी में कुल 7.55 करोड़ रुपये खर्च किए. अब टीम के पास तीन करोड़ 20 लाख रुपये का फंड बचा है.
नीलामी के बाद KKR की 25 खिलाड़ियों की पूरी टीम
इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, प्रिसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नारेन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती , टिम सीफर्ट, शाकिब अल हसन , शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोरा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी.