Mon. Apr 28th, 2025

ये सिंगल चार्ज में 2 दिन बैकअप देगा, 13MP का डुअल कैमरा मिलेगा; भारत में इन 3 फोन से मुकाबला

मोटोरोला ने भारतीय बाजार में मोटो E7 पावर स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ये फोन वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा से लैस है। फोन में 5000mAh की बैटरी भी मिलेगी। कंपनी का दावा कि सिंगल चार्ज पर इसे दो दिन तक इस्तेमाल कर पाएंगे। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला रेडमी 9i, इनफिनिक्स स्मार्ट 5 और रियलमी C15 से होगा।

मोटो E7 पावर की कीमत
इस स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7,499 रुपए है। वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,299 रुपए है। फोन को कोलर रेड और ताहिती ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसकी सेल 26 फरवरी को 12PM पर फ्लिपकार्ट और दूसरे रिटेल स्टोर्स पर होगी।

मोटो E7 पावर का स्पेसिफिकेशन

  • ये स्मार्टफोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 6.5-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) मैक्स विजन डिस्प्ले दिया है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम मिलेगी। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेड 32GB और 64GB है। इस माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, FM रेडियो, USB Type-C और 3.5mm ऑडियो जैक दिया है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
  • इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि ये 76 घंटे म्यूजिक स्ट्रीमिंग, 14 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 12 घंटे वेब ब्राउजिंग का बैकअप देती है। फोन का वजन 200 ग्राम है।

भारत में मोटो E7 पावर का मुकाबला

फोन कीमत
मोटो E7 पावर 7,499 रुपए से शुरू
रेडमी 9i 8,299 रुपए से शुरू
इनफिनिक्स स्मार्ट 5 7,499 रुपए से शुरू
रियलमी C15 8,999 रुपए से शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *