IBPS ने जारी किया प्रोबेशनरी ऑफिसर मुख्य परीक्षा का रिजल्ट, 3,517 पदों पर भर्ती के लिए 4 फरवरी के हुई थी परीक्षा
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने CRP प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी मुख्य परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स IBPS PO/MT मुख्य परीक्षा के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in के जरिए चेक कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।
4 फरवरी को हुई थी परीक्षा
IBPS CRP प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी मुख्य परीक्षा 4 फरवरी को आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा में वही कैंडिडेट्स शामिल हुए थे, जिन्होनें प्रारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल की थी। प्रारंभिक परीक्षा 3, 10, 11 अक्टूबर 2020 और 5 व 6 जनवरी 2021 को आयोजित की गई थी। जिसका रिजल्ट 14 जनवरी 2021 को जारी किया गया था।
3,517 पदों पर होगी भर्ती
IBPS ने जारी प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 3,517 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए विभिन्न नेशनल बैंकों जैसे- बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, कॉर्पोरेशन बैंक आदि में प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों को भरा जाएगा।
ऐसे करें चेक रिजल्टः
- सबसे पहले IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- होमपेज पर व्यू योर रिजल्ट स्टेटस की लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज ओपन होने पर नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब यहां मांगी गई जानकारी भरकर लॉगिन करें।
- अब आपका रिजल्ट स्टेटस स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।