डे-नाइट टेस्ट के लिए तैयार टीम इंडिया:कोहली ने ट्रेनिंग में पसीना बहाया, कहा- निरंतरता ही सफलता की कुंजी; उमेश का होगा फिटनेस टेस्ट
इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से खेला जाएगा। यह टीम इंडिया का तीसरा डे-नाइट टेस्ट होगा। इसको लेकर कप्तान विराट कोहली एंड टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, तेज गेंदबाज उमेश यादव का फिटनेस टेस्ट भी 1-2 दिन होगा।
कोहली ने ट्रेनिंग में जमकर पसीना बहाया। उन्होंने वेट ट्रेनिंग करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर किए। उन्होंने पोस्ट में लिखा- निरंतरता ही सफलता की कुंजी है।
सीरीज के आखिरी दोनों निर्णायक टेस्ट मोटेरा मेंदोनों टीम के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज के आखिरी दोनों निर्णायक टेस्ट मोटेरा स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। इसके लिए दोनों टीम गुरुवार को ही मोटेरा पहुंच गईं। आखिरी दो टेस्ट के लिए दोनों टीम भी घोषित कर दी गईं।
उमेश को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा
टीम इंडिया में उमेश यादव को शार्दूल ठाकुर की जगह टीम में चुना गया है। हालांकि, उमेश को अभी फिटनेस टेस्ट भी पास करना होगा। इसके बाद ही वे टीम में शामिल हो सकेंगे। यह टेस्ट 1-2 दिन में हो सकता है। उनके अलावा टीम में जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा जैसे दिग्गज तेज गेंदबाज शामिल हैं।