Sat. Nov 23rd, 2024

मध्यप्रदेश के खिलाफ ईशान किशन ने खेली 173 रन की पारी, 72 गेंदों में जड़ा शतक

आज से विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है. इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में झारखंड और मध्यप्रदेश के बीच ग्रूप बी का मुकाबला खेला जा रहा है. कप्तान ईशान किशन के ताबड़तोड़ शतक की मदद से झारखंड ने अपने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 422 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

ईशान किशन ने धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 72 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया. पारी के 28वें ओवर में वो 94 गेंदों में 173 रन बनाकर आउट हो गए. अपनी इस शानदार पारी में ईशान ने 11 गगनचुंबी छक्के और 19 चौके लगाए. ईशान के अलावा अनुकूल रॉय ने भी 7 छक्के और 3 चौकों की मदद से 39 गेंदों पर 72 रनों की शानदार पारी खेली. विराट सिंह (68 रन) और सुमित कुमार (52 रन) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. मध्य प्रदेश की ओर से गौरव यादव ने 9 ओवरों में 73 रन देकर 4 विकेट लिए.

देश के 6 शहरों में खेले जायेंगे मुकाबले 

जनवरी में सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के आयोजन के बाद देश का ये दूसरा घरेलू टूर्नामेंट है. देश के 6 अलग अलग शहरों में इस टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जायेंगे. इनमें सूरत, इंदौर, बैंगलोर, जयपुर, कोलकाता और तमिलनाडु शामिल है. इस टूर्नामेंट में 38 टीमें भाग ले रही हैं. इस टूर्नामेंट को बायो-बबल के नियमों के अनुसार खेला जाएगा. इन टीमों को पांच एलिट और एक प्लेट समूह में बांटा गया है. टूर्नामेंट का फाइनल 14 मार्च को खेला जाएगा.

इंग्लैंड के खिलाफ वन डे और टी-20 की टीम में जगह बनाने की होगी होड़ 

भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और श्रेयस अय्यर जैसे सितारों की नजरें इस टूर्नामेंट से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिये अपनी तैयारी पुख्ता करने पर लगी होंगी. इस टूर्नामेंट के जरिये खिलाड़ी राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश में होंगे. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज मार्च से शुरू होगी, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे खेले जायेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *