मध्य प्रदेश में कांग्रेसी जबरन बंद कराने उतरे दुकानें, कई जगह विवाद
भोपाल। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ आज प्रदेशभर में कांग्रेस नेता आधे दिन के बंद के आव्हान के साथ सड़कों पर उतरे। उज्जैन में कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह बाजारों में निकले, इस दौरान दुकानें खुली मिलीं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुछ दुकानों को जबरन बंद कराने की कोशिश की, इस दौरान विवाद भी हुआ। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस की समझाइश के बाद कार्यकर्ता मान गए। बंद का शहर में कोई खास असर देखने को नहीं मिला है। इंदौर के राजवाड़ा पर भी कांग्रेसियों और दुकानदारों के बीच जबरनबंद कराने को लेकर विवाद हुआ। बालाघाट में खुली दुकानों को बंद कराने पहुंचे कांग्रेसी, दुकानें जबरदस्ती बंद कराने पर पुलिस ने कांग्रेसियों को दी हिदायत, कहा जबरदस्ती नहीं करा सकते बंद। भोपाल में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इंदौर के राजवाड़ा पर पेट्रोल के बढ़ते दामों पर साइकिल पर निकले कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी।