झुंझुनूं-सीकर-रींगस के लिए 2 नई रेल सेवा शुरू करने का प्रस्ताव भेजा, टाइमटेबल भी यात्रियों की सुविधा के अनुसार रखा
शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति ने रेल मंत्रालय को झुंझुनूं-सीकर-रींगस के लिए 2 जोड़ी रेल सेवा शुरू करने का प्रस्ताव भेजा है। इनका टाइमटेबल भी यात्रियों की सुविधा के अनुसार ही तैयार किया गया है। समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने इसके लिए प्रस्ताव बनाकर रेल मंत्रालय में भेजे हैं। जिनके जल्द ही मंजूर होने की संभावना है।
इस प्रस्ताव के अनुसार पहली ट्रेन 02082 लोहारू से प्रतिदिन सुबह 4 बजे रवाना होकर सूरजगढ़, चिड़ावा, रतन शहर, झुंझुनूं, नूआं, मुकन्दगढ़-डूंडलोद, नवलगढ़, सीकर, रींगस होते हुए सुबह 9.35 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से वापसी में लोहारू के लिए यह ट्रेन नम्बर 02081 से चलेगी। जो जयपुर से शाम 6.25 बजे रवाना होकर रींगस, सीकर, झुंझुनूं होते हुए रात्रि 11 बजे लोहारू पहुंचेगी।
दूसरी ट्रेन सुबह 6:20 से चलाने का प्रस्ताव
प्रस्ताव में दूसरी ट्रेन 19736 लोहारू से प्रतिदिन सुबह 6.20 बजे रवाना होकर सूरजगढ़, चिड़ावा, रतन शहर, झुंझुनूं, नूआं, मुकुंदगढ़-डूंडलोद, नवलगढ़, सीकर, रींगस होते हुए दोपहर 12.15 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से यह ट्रेन वापसी में ट्रेन नम्बर 19735 दोपहर 1.40 बजे चलेगी जो रींगस, सीकर, झुंझुनूं होते हुए रात्रि 7.45 बजे लोहारू पहुंचेगी।
इन ट्रेनों से यात्रियों को होगी सुविधा
अग्रवाल ने बताया कि शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति की लंबे समय से मांग थी कि लोहारू-जयपुर के बीच नियमित रेल सेवा हो और उनका टाइमटेबल यात्रियों की सुविधा के अनुसार हो। इन ट्रेनों के चलने से शेखावाटी के रेल यात्रियों का जयपुर आवागमन आसान हो जाएगा। जयपुर से मुंबई जाने वाली जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस और दिल्ली सराय रोहिल्ला-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे।