Sat. Nov 23rd, 2024

विजय हजारे ट्रॉफी:श्रीसंत ने 15 साल बाद 50 ओवर के मैच में पांच विकेट लिए, केरल को जीत मिली

विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे दिन एलीट ग्रुप सी के मुकाबले में केरल ने उत्तर प्रदेश(UP) को 3 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए UP ने 283 रन बनाए। IPL नीलामी में शॉर्टलिस्ट नहीं हुए तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने 5 विकेट लिए।

2006 के बाद पहली श्रीसंत 50 ओवर में 5 विकेट लिए

उन्होंने 2006 के बाद पहली बार 50 ओवर के मैच में 5 विकेट चटकाए। रोबिन उथप्पा के 81 और सचिन बेबी के 76 रनों की मदद से केरल ने 7 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

क्रुणाल पंड्या ने 127 रन की पारी खेली

एलीट ग्रुप ए के मुकाबले में बड़ौदा ने त्रिपुरा को 6 विकेट से हराया। बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने 97 गेंदों पर 127 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम से बाहर चल रहे क्रुणाल का लिस्ट ए क्रिकेट में पहला शतक है। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में भी 71 रनों की पारी खेली थी।

कर्नाटक ने बिहार को 267 रन से हराया

टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन कर्नाटक ने बिहार को 267 रन से हराया। आर समर्थ के 158 रनों की मदद से कर्नाटक ने पहले खेलते हुए 354 रन बनाए। बिहार की पारी 87 रन पर सिमट गई। प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट लिए।

आंध्रा ने तमिलनाडु को 7 विकेट से हराया

एलीट ग्रुप बी के मैच में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की विजेता तमिलनाडु को आंध्रा ने 7 विकेट से हराया। पहले खेलने उतरी तमिलनाडु की टीम 41वें ओवर में 176 रन पर आउट हो गई। बाबा अपराजित ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। आंध्रा ने 30वें ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज अश्विन हेब्बर ने 84 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली। हनुमा विहारी सिर्फ दो पर बनाकर आउट हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *