खुलेआम हथियार लहराकर की फायरिंग, युवकों ने भागकर बचाई जान, वीडियो हुआ वायरल
ग्वालियर । गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के कुंज विहार कॉलोनी फेस-2 निवासी हिमांशु शर्मा पुत्र अनिल शर्मा छात्र है। अभी वह इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा है। एक दिन पहले ही वह एक दोस्त का बर्थ डे मनाने के लिए इंदौर से ग्वालियर पहुंचा था। मंगलवार शाम हिमांशु, शिवांस भदौरिया और सुखवीर कौरव तीनों घूमने निकले थे। भिंड रोड पर पटरी रोड इलाके में सुखबिर के सिर में दर्द होने पर वह तोमर मेडिकल पर पहुंचे। तभी एक सफेद बोलेरो कार में सवार होकर अमित कौरव, मनोज राजावत व अर्जुन गुर्जर और उनके साथी आए। अमित कौरव व मनोज राजावत ने उन पर कट्टों से फायर किए। बचने के लिए वह मेडिकल के पास मार्केट में घुस गए, तब अर्जुन गुर्जर ने रिवाल्वर से फायर किया।
फायरिंग होते देख हिमांशु और उसके साथी मल्टी में अंदर की तरफ भागे। हमलावर भी उनके पीछे भागे और काफी तलाश किया, लेकिन युवक छिपे रहे। कुछ देर तलाश करने के बाद हमलावर वहां से भाग गए। गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने हमलावरों पर मामला दर्ज किया है। हिमांशु का कहना है कि वह भागकर जान नहीं बचाते तो हमलावर उनकी हत्या कर देते।हिमांशु ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने एक साल पहले यहीं पटरी रोड पर उसके दोस्त को गोली मारी थी। उस समय वह सैलून पर था। दोस्त पर कातिलाना हमले के मामले में वह गवाह है। हमलावर लगातार गवाही बदलने धमका रहे थे। इस कारण वह ग्वालियर से इंदौर चला गया था।पूरी घटना तोमर मेडिकल के पास बिल्डिंग में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। बुधवार सुबह से यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बोलेरो में सवार होकर चार युवक आते दिख रहे हैं। उनको देखकर हिमांशु और उसके दोस्त अंदर भागते दिख रहे हैं। हमलावर गोलियां चलाते भी नजर आ रहे हैं। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।