Mon. Apr 28th, 2025

बैटरी रिप्लेसमेंट का सबसे बड़ा रिकॉल:दुनियाभर में 82 हजार इलेक्ट्रिक कारों का बैटरी सिस्टम बदलेगी हुंडई; 6,520 करोड़ रुपए खर्च करेगी

आग के जोखिमों के कारण हुंडई वैश्विक स्तर पर कुछ 82,000 इलेक्ट्रिक वाहनों में बैटरी सिस्टम को रिप्लेस करेगी। इस रिकॉल की लागत लगभग 6,520 करोड़ रुपए होगी। बैटरी रिप्लेसमेंट के लिए किया जा रहा यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉल है। हुंडई के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एलजी द्वारा बैटरी सप्लाई की जाती है।

रिकॉल में ज्यादातर कोना ईवी शामिल हैं, जो हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने पिछले साल भी आग लगने की घटना के बाद सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने के लिए कोना ईवी को रिकॉल किया था। जनवरी में रिकॉल की गई कोना ईवी में से एक ने दोबारा आग पकड़ ली थी, जिसके बाद कंपनी ने इस बात की जांच शुरू की थी कि क्या पहला रिकॉल पर्याप्त नहीं था।

बैटरी सेल में पाई गई थी खामियां
एलजी एनर्जी सॉल्यूशन, एलजी केम (Chem) का एक डिवीजन जो बैटरियों का निर्माण करता है, इस आलोचना की अवहेलना करता था। इसने एक बयान में कहा कि हुंडई ने बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम में तेजी से चार्ज करने वाले तर्क के लिए एलजी के सुझावों को गलत बताया, बैटरी सेल को आग के खतरों के प्रत्यक्ष कारण के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। दक्षिण कोरिया के परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एलजी एनर्जी के चीन के कारखाने में बनाए गए कुछ बैटरी सेल्स में खामियां पाई गई थीं।

लगभग 76 हजार कोना ईवी रिकॉल होंगी
रिकॉल में 2018 और 2020 के बीच बनीं लगभग 76 हजार कोना ईवी शामिल होंगी, जिसमें से 25 हजार गाड़ियां सिर्फ दक्षिण कोरिया में बेची गई हैं। इसके अलावा कुछ इओनिक ईवी (Ioniq) मॉडल और इलेक्ट्रिक सिटी बसें भी रिकॉल में शामिल हैं। रिकॉल की अनुमानित लागत लगभग 6,520 करोड़ रुपए होगी।

कोना ईवी में आग लगने के सबसे ज्यादा मामले दक्षिण कोरिया में
आग लगने के अबतक 15 मामले सामने आ चुके हैं। दक्षिण कोरिया में कोना ईवी में आग लगने के 11 मामले सामने आए, कनाडा में दो और फिनलैंड और ऑस्ट्रिया में एक-एक मामले सामने आ चुके हैं। हुंडई ने कहा कि कोना और इओनिक मालिकों को सलाह दी है कि बैटरी रिप्लेस न होने तक सिर्फ 90% तक ही बैटरी चार्ज करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *