अश्विन एक्सीडेंटली क्रिकेटर बन गए कहा लॉकडाउन में कई पुराने वीडियो देखकर टेकनिक सुधारी, IPL के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना तय नहीं था
टेस्ट में 400 विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि कोरोना के बाद जब IPL से क्रिकेट की वापसी की तो, उन्होंने यह नहीं सोचा था कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेल सकेंगे। उन्होंने कहा कि वे बचपन से क्रिकेट को काफी पसंद करते थे, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि खुद भी क्रिकेटर बन जाएंगे। वे एक्सीडेंटली क्रिकेटर बन गए।
BCCI टीवी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘IPLसे वापसी की, तब मैने नहीं सोचा था कि मैं ऑस्ट्रेलिया में खेलूंगा। इसलिए मेरा मानना है कि यह सब उपलब्धि मुझे गिफ्ट में मिली है। जिस खेल को मैं खेलना पसंद करता हूं, उसने मुझे बहुत कुछ वापस दिया है। कोरोना की वजह से लॉकडाउन के दौरान मैंने कई वीडियो देखे। इनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। मैंने चेपक में खेली गई सचिन तेंदुलकर की पुरानी पारी को भी देखा। इसके साथ ही मैंने कई मैच के फुटेज को देखा।’
देश के लिए खेलना बड़ी बात
उन्होंने कहा, ‘मैं क्रिकेट को पसंद करता था, लेकिन कभी यह नहीं सोचा था कि मैं क्रिकेटर ही बन जाउंगा और देश के लिए खेल सकूंगा। अब मैं अपने सपने को पूरा कर रहा हूं। कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन में मुझे यह समझ आया कि मैं कितना भाग्यशाली हूं कि मुझे टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला। हर एक मैच और टीम की जीत में अपने योगदान के बारे में मैं सोचता था और मानता हूं कि यह सब ईश्वर की ही कृपा है। लॉकडाउन के दौरान मुझे अहसास हुआ कि देश के लिए खेलना कितनी बड़ी बात है।’
सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने
अश्विन सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने 77वें टेस्ट में यह सफलता हासिल की। इस मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन टॉप पर काबिज हैं। उन्होंने अपने 72वें टेस्ट में 400 विकेट पूरे किए थे। भारतीय में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम था। उन्होंने 85वें टेस्ट में 400 विकेट पूरे किए थे। अश्विन ने अहमदाबाद डे नाइट टेस्ट में 7 विकेट लिए। इसके साथ ही उनके 401 विकेट हो गए हैं। उन्होंने अपना 400वां विकेट जोफ्रा आर्चर को आउट कर लिया।