बीकानेर-चित्तौड़गढ़ में चारों उपचुनाव वाली सीटों पर फोकस, दूरियां मिटाने के लिए हेलीकॉप्टर शेयर कर रहे गहलोत-पायलट
कांग्रेस शनिवार को दो किसान सम्मेलन कर रही हैं। उपचुनाव से पहले बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ और चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया में सभाएं होंगी। इन सभाओं में उपचुनाव के क्षेत्र को टारगेट किया गया है। श्रीडूंगरगढ़ की सभा के बाद मातृकुंडिया की सभा होगी।
पहली सभा में बीकानेर, नागौर और चूरू के लोग शामिल होंगे। पूरा फोकस चूरू के सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र को किया गया है। वहीं दूसरी सभा में भीलवाड़ा, राजसमंद और उदयपुर के किसानों को बुलाया गया है। यहां उदयपुर के वल्लभगढ़, भीलवाड़ा के सहाड़ा और राजसमंद जिले के राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित किया गया है।
पहली सभा के लिए सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट एक साथ जयपुर से एक ही हेलीकॉप्टर में उड़ान भर चुके हैं। इनके साथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी हैं। राजस्थान की सियासी कड़वाहट के बाद दोनों चेहरों को पहली बार एक साथ इन सभाओं के कारण देखा जा सकेगा। तीनों श्रीडूंगरगए़ पहुंच जाएंगे।
लोकसभा चुनाव के बाद एक हेलीकॉप्टर में दोनों नेता
इससे पहले लोकसभा चुनावों में ये दोनों (गहलोत-पायलट) नेता एक साथ एक हेलीकॉप्टर में नजर आए थे। लेकिन बाद में दोनों नेताओं के संबंधों में कड़वाहट बढ़ गई। जुलाई में सचिन पायलट की बगावत के बाद कड़वाहट और बढ़ गई थी। हाल ही सचिन पायलट की किसान महापंचायतों और राहुल गांधी की सभा में पायलट को मंच पर उचित जगह नहीं मिलने के विवाद के बाद दोनों नेताओं के बीच सियासी टकराहट बढ़ने की चर्चाएं गर्म थीं। अब आज की हेलीकॉप्टर यात्रा को दोनों नेताओं के बीच सियासी बर्फ पिघलने से जोड़कर देखा जा रहा है।