साउथ अफ्रीका से वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, 7 मार्च को पहला मैच
साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ वनडे और टी-20 की घरेलू सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया। टीम 7 मार्च से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। ऐसे में अब भारतीय महिला टीम भी एक साल बाद वापसी करने जा रही है। वनडे की कप्तान मिताली राज और टी-20 टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई।
कोरोना के बीच लॉकडाउन के बाद भारत में इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट दोनों की वापसी पहले ही हो चुकी है। टीम इंडिया भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है।
तान्या भाटिया को मौका नहीं मिला
दोनों टीम में 2-2 विकेटकीपर को रखा गया है। खराब प्रदर्शन के चलते विकेटकीपर तान्या भाटिया को दोनों टीम में जगह नहीं मिली है। विकेटकीपर बल्लेबाज स्वेता वर्मा को पहली बार टीम में जगह मिली। वहीं, ओपनर शेफाली वर्मा को सिर्फ वनडे टीम में जगह मिली है।
पिछला मैच मेलबर्न में टी-20 खेला था
भारतीय महिला टीम ने पिछला मैच टी-20 वर्ल्ड कप में 8 मार्च 2020 को मेलबर्न में खेला था। तब ऑस्ट्रेलिया ने उसे 85 रन से शिकस्त दी थी। भारतीय टीम ने घर में पिछला मैच 14 अक्टूबर 2019 को वडोदरा में वनडे खेला था, जिसमें साउथ अफ्रीका को 6 रन से हराया था।
भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम को 5 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेलना है। यह सभी मैच लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
40-50% फैंस को एंट्री दी जा सकती है
क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक, दोनों टीम को 5 दिन क्वारैंटाइन रखा जाएगा। इस दौरान 2 कोरोना टेस्ट होंगे। साउथ अफ्रीकी महिला टीम शनिवार को ही मुंबई होते हुए लखनऊ पहुंच चुकी है। मेहमान टीम क्वारैंटाइन के बाद 5 मार्च से 2 दिन प्रैक्टिस कर सकेगी। मैच के दौरान स्टेडियम की क्षमता के 40-50% फैंस को एंट्री दी जा सकती है।
भारतीय महिला टीम
वनडे टीम: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्ज, पूनम राउत, प्रिया पुनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), श्वेता वर्मा (विकेटकीपर), राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी. प्रत्यूशा, मोनिका पटेल।
टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), नुजहत परवीन (विकेटकीपर) आयुषी सोनी, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी.प्रत्यूशा, सिमरन दिल बहादुर।