कार बाइंग गाइड:ये हैं 10 लाख रुपए से कम बजट की 10 सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार, लिस्ट में देखें आपके लिए कौनसी बेहतर
बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के साथ कई निर्माताओं ने भारतीय बाजार में डीजल इंजन को बनाना बंद कर दिया है। कंपनियों का कहना था कि डीजल कारों को बीएस 6 में अपग्रेड करना महंगा मामला था। कार की कीमत में काफी वृद्धि होगी। ।
इसमें कोई दो राय नहीं है कि डीजल इंजन आमतौर पर पेट्रोल इंजन की तुलना में ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट होती हैं, लेकिन इसके ज्यादा पैसे भी खर्च करना पड़ता है। कॉम्पैक्ट कारों में पेट्रोल पावरट्रेन अभी भी पसंदीदा विकल्प बना हुआ है। निर्माता अधिक खरीदारों को आकर्षित करने के लिए अपनी संबंधित कारों के माइलेज में सुधार करने पर फोकस कर रहे हैं।
अगर आप भी पेट्रोल कार का प्लान कर रहे हैं, तो हमने बाजार में उपलब्ध 10 लाख रुपए से कम बजट की 10 सबसे ज्यादा माइलेज वाली कारों की लिस्ट तैयार की है। नीचे देखे लिस्ट…
1. मारुति सुजुकी डिजायर
सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट पेट्रोल कारों की बात करें तो मारुति सुजुकी डिजायर लिस्ट में टॉप पर है। इसके एएमटी वैरिएंट में 24.12 kmpl का माइलेज और मैनुअल वैरिएंट में 23.26 kmpl का माइलेज है। सेडान की कीमत वर्तमान में 5.94-8.90 लाख के बीच है।
2. मारुति सुजुकी और टोयोटा ग्लैंजा
मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। दोनों हैचबैक में 23.87 kmpl का माइलेज मिलेगा। बलेनो की वर्तमान में इसकी कीमत 5.90-9.10 लाख रुपए है। दूसरी ओर, टोयोटा ग्लैंजा की वर्तमान कीमत 7.18-9.10 लाख रुपए के बीच है।
3. मारुति सुजुकी स्विफ्ट
हाल ही में फेसलिफ्ट किए गए स्विफ्ट में आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन के साथ एक नया 1.2-लीटर डुअलजेट इंजन मिला है। हैचबैक के एएमटी वर्जन में 23.76 kmpl जबकि मैनुअल वैरिएंट में 23.20 kmpl का माइलेज मिलेगा। इसकी कीमत वर्तमान में 5.73-8.41 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।
4. मारुति सुजुकी ऑल्टो
मारुति सुजुकी ऑल्टो भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक है। वर्तमान में इसकी कीमत 2.99-4.48 लाख रुपए के बीच है। एंट्री-लेवल हैचबैक में 22.05 kmpl का माइलेज मिलेगा।
5. रेनो क्विड
मारुति ऑल्टो की कॉम्पीटिटर रेनो क्विड की कीमत 3.12-5.31 लाख रुपए के बीच है। यह 0.8-लीटर और 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। 0.8-लीटर इंजन में 20.71 kmpl का माइलेज जबकि 1.0-लीटर इंजन में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 22 kmpl और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 21.74 kmpl का माइलेज मिलता है।
6. मारुति सुजुकी वैगनआर
मारुति सुजुकी की टॉलबॉय हैचबैक वैगनआर की कीमत 4.65-6.18 लाख रुपए के बीच है। यह दो पेट्रोल इंजन (1.0-लीटर 3-सिलेंडर और 1.2-लीटर 4-सिलेंडर) में उपलब्ध है। 1.0-लीटर इंजन 21.79 kmpl जबकि 1.2-लीटर इंजन में 20.52 kmpl का माइलेज मिलेगा।
7. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो
एस-प्रेसो 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। AGS ट्रांसमिशन के साथ इसमें 21.7 kmpl का माइलेज और 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 21.4 kmpl का माइलेज मिलेगा। एस-प्रेसो की कीमत वर्तमान में 3.70-5.18 लाख रुपए के बीच है।
8. मारुति सुजुकी सेलेरियो
सेलेरियो कंपनी पॉपुलर हैचबैक में से एक है। सेलेरियो की कीमत वर्तमान में 4.53-5.78 लाख रुपए के बीच है। हैचबैक के मैनुअल और एएमटी दोनों वैरिएंट में 21.63 kmpl का माइलेज मिलता है।
9. मारुति सुजुकी इग्निस
मारुति सुजुकी इग्निस में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 20.89 kmpl का माइलेज मिलेगा। कार वर्तमान में चार वैरिएंट – सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में उपलब्ध है और वर्तमान में इसकी कीमत 4.89-7.30 लाख रुपए के बीच है।
10. हुंडई ग्रैंड i10 निओस
हुंडई ग्रैंड i10 निओस 1.2 लीटर इंजन मैनुअल और गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। हैचबैक मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20.7 kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 20.5 kmpl का माइलेज प्रदान करती है। वर्तमान में इसकी कीमत 5.19-8.40 लाख रुपए तक है।
नोट- माइलेज के सभी आंकड़े ARAI रेटेड हैं। सभी कीमतें एक्स-शोरूम।