Sun. Nov 24th, 2024

अमेरिका की 30 NBA टीमों की कुल वैल्यू 4 लाख 50 हजार करोड़ रुपए, यह एयरटेल और विप्रो जैसी कंपनियों से भी ज्यादा

अमेरिका की बास्केटबॉल लीग NBA दुनिया की 5 सबसे वैल्यूएबल लीग में शामिल है। NBA की 30 टीमों की कुल वैल्यू 61.05 बिलियन डॉलर (करीब 4.49 लाख करोड़ रुपए) है। यह एयरटेल, विप्रो जैसी कंपनियों के मार्केट कैप से भी ज्यादा है। इनकी वैल्यू मॉरीशस, आइसलैंड, मोनाको जैसे 123 देशों की GDP से ज्यादा है।

  • कोरोना के कारण यह पिछली बार से सिर्फ 4% बढ़ी है। यह 2010 के बाद सबसे कम बढ़त है।

टॉप टीम न्यूयॉर्क निक्स की वैल्यू 9% तक बढ़ी
न्यूयॉर्क निक्स लगातार छठे साल सबसे वैल्यूएबल टीम है। इसकी वैल्यू 9% बढ़कर 5 बिलियन डॉलर (करीब 37 हजार करोड़ रुपए) पर पहुंच गई है।

  • निक्स ने पिछले 6 सीजन में 70% गेम हारे हैं। टीम ने इस बार 66 में से 45 गेम गंवाए हैं।

वजह: निक्स अपने वेन्यू मेडिसन स्क्वॉयर गार्डन और टीवी रेवेन्यू की वजह से कीमती है। यह वेन्यू सबसे ज्यादा कमाई करके देता है।

  • 37 हजार करोड़ रुपए के साथ न्यूयॉर्क निक्स लगातार छठे साल सबसे कीमती टीम
  • निक्स 5 बिलियन डॉलर वाली दुनिया की सिर्फ तीसरी टीम

    डलास काउबॉयज (अमेरिकन फुटबॉल)

    लीग : एनएफएल वैल्यू : 40,478 ग्रोथ : 10%

    न्यूयॉर्क यांकीज (बेसबॉल)

    लीग : एमएलबी वैल्यू : 36,798 ग्रोथ : 9%

    न्यूयॉर्क निक्स (बास्केटबॉल)

    लीग : NBA वैल्यू : 36,798 ग्रोथ : 9%

    खिलाड़ियों की सैलरी में 20% की गिरावट, लेकिन एक बिलियन डॉलर तक पहुंच सकते हैं जेम्स

    खाली एरिना की वजह से खिलाड़ियों की सैलरी 20% कम हुई है। लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन लॉस एंजिलिस लेकर्स के स्टार लेब्रन जेम्स इस साल 1 बििलयन डॉलर की कमाई करने वाले 5वें खिलाड़ी बन सकते हैं। वजह: जेम्स ने नाइकी से लाइफ टाइम डील की। हर साल 32 मिलियन डॉलर (करीब 235 करोड़) मिलेंगे।

    • वुड्स, मेवेदर, रोनाल्डो, मेसी एक बिलियन डॉलर के क्लब में पहले ही शामिल हो चुके हैं।

    703 करोड़ रुपए कमाए लेब्रन जेम्स ने। इसमें से 471 करोड़ ऑफ द कोर्ट और एंडोर्समेंट से मिले। NBA के खिलाड़ी और अमेरिका में टीम स्पोर्ट्स का रिकॉर्ड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *