गुजरात निकाय चुनाव की कुल 8474 सीटों में से BJP 2300, कांग्रेस 520, AAP 40 सीटों पर आगे
गुजरात में आज फिर चुनाव परिणाम का दिन है। 6 महानगरपालिकाओं में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद मंगलवार को 31 जिला पंचायतों, 231 तहसील पंचायतों और 81 नगरपालिकाओं के नतीजे आने लगे हैं। अब तक परिणामों के मुताबिक भाजपा शुरू से बढ़त बनाकर चल रही है। यहां रविवार को मतदान हुआ था। कुल 22,174 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में बंद है। मतदान की खास बात यह रही कि गुजरात में शहरी मतदाताओं की अपेक्षा ग्रामीण मतदाताओं ने पंचायत व पालिका चुनाव में बंपर मतदान किया था। महानगर पालिका की अपेक्षा पंचायत चुनाव में 15 फीसद अधिक मतदान हुआ। पंचायत व पालिका चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है, लेकिन आम आदमी पार्टी (आप) ने भी करीब 2000 प्रत्याशी मैदान में हैं। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) भरुच, गोधरा व मोडासा में चुनाव लड़ रही है।