Sat. Nov 2nd, 2024

इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका पहली हार के बाद लगातार दूसरी सीरीज जीतने का मौका, अब तक कोई टीम ऐसा नहीं कर सकी

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी टेस्ट जीतने या ड्रॉ कराने के साथ ही सीरीज पर कब्जा कर लेगी। इसी के साथ भारतीय टीम पहला मैच हारकर लगातार दूसरी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज जीतने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर देगी। यह उपलब्धि अब तक वर्ल्ड की कोई टीम हासिल नहीं कर सकी। यह रिकॉर्ड 3 या उससे ज्यादा टेस्ट की द्विपक्षीय सीरीज का है।

फिलहाल, इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 227 रन से जीता था। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट 317 रन और तीसरा मैच 10 विकेट से जीतकर बढ़त हासिल कर ली।

भारत ने पिछली सीरीज इसी तरह जीती
टीम इंडिया ने पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में पहला टेस्ट हारने के बावजूद 2-1 से शिकस्त दी थी। एशिया के बाहर भारतीय टीम की इस तरह से यह पहली टेस्ट सीरीज जीत थी। कोरोना के बीच भारतीय टीम ने अपनी पहली इंटरनेशनल सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली ही थी।

पिछले साल 17 दिसंबर को पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया था। मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर चले गए थे। उनके बाद अजिंक्य रहाणे ने कमान संभाली और आखिरी 3 में से 2 टेस्ट जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली थी।

इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 14 बार सीरीज जीती
ऑस्ट्रेलिया को हराने के साथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट इतिहास में पहला मैच हारकर 5वीं बार टेस्ट सीरीज जीती थी। अब वह इंग्लैंड को भी इसी तरह हराने के करीब है। इतिहास में अब तक इस तरह इंग्लैंड टीम ने सबसे ज्यादा 14 बार सीरीज जीती है। ऑस्ट्रेलिया 7 बार बाजी पलट चुकी। हालांकि, इस दौरान कोई टीम पहला मैच हारकर लगातार दो सीरीज नहीं जीत सकी।

भारतीय टीम 49 साल पहले इंग्लैंड को भी इसी तरह हरा चुकी
टीम इंडिया ने पहला मैच हारकर ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा 3 बार सीरीज में शिकस्त दी है। इंग्लैंड और श्रीलंका को भी 1-1 बार सीरीज में हराया है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 49 साल पहले (1972-73) घरेलू सीरीज में 2-1 से हराया था।

इंग्लैंड ने 3 बार भारत को हराया
इस मामले में भी इंग्लैंड भारी है, क्योंकि वह 3 बार भारतीय टीम को इस तरह सीरीज में शिकस्त दे चुकी है। दो बार 1985, 2013 भारत को उसी के घर में हराया, जबकि एक बार 2014 में इंग्लैंड ने अपने घर में टीम इंडिया को हराया था।

भारत ने ओवरऑल 167 में से 69 टेस्ट सीरीज जीतीं
टेस्ट इतिहास में टीम इंडिया ने ओवरऑल 167 टेस्ट सीरीज खेलीं, जिसमें से 69 जीतीं, 65 हारीं और 33 ड्रॉ रहीं। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने अब तक 33 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलीं, जिसमें से 10 जीतीं, 19 हारीं और 4 सीरीज ड्रॉ खेलीं।

पहला ICC टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब जीतने का मौका
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी टेस्ट जीतने या ड्रॉ कराने पर टीम इंडिया ICC टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी। ICC पहली बार यह चैम्पियनशिप करा रही है। फाइनल 18 जून को लॉर्ड्स में होगा। न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल में जगह पक्की कर चुकी है। इंग्लैंड भी बाहर हो गई है। यदि आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम हारती है और सीरीज 2-2 से ड्रॉ होती है, तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *