शाओमी ने लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन, इनमें डुअल वीडियो मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे; जानें कीमत और बिक्री की डिटेल
शाओमी ने भारतीय बाजार में रेडमी नोट 10 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। सीरीज में तीन स्मार्टफोन नोट 10, नोट 10 प्रो और नोट 10 प्रो मैक्स शामिल हैं। सीरीज के एंट्री लेवल मॉडल नोट 10 की शुरुआती कीमत 11,999 रुपए है जबकि टॉप-एंड मॉडल नोट 10 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 18,999 रुपए है। तीनों ही फोन एमआई डॉट कॉम, अमेजन इंडिया और कुछ समय बाद एमआई स्टोर्स और रिटेल पार्टनर्स से खरीदे जा सकेंगे। चलिए एक-एक कर बात करते हैं इनकी वैरिएंट वाइज कीमत, सेल डेट और स्पेसिफिकेशन के बारे में…
1. रेडमी नोट 10
शुरुआती कीमत: 11,999 रुपए
पहली सेल: 16 मार्च
- यह सीरीज का एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। इसके दो वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं। 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है जबकि 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। इसकी पहली सेल 16 मार्च से शुरू होगी
- फोन में 6.43 इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा 360 डिग्री एंबिएंट लाइट सेंसर, IR ब्लास्टर, साइड माउंटडेट फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्टीरियो जैसे फीचर्स मिलेंगे।
- फोन MIUI 12 पर बेस्ड एंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करेगा। इसमें स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में 6 जीबी तक क रैम और 128 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा।
- फोटोग्राफी के लिए फोन में सोनी IM582 सेंसर से लैस 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का लेंस है।
- फोन में 5000 एमएएच बैटरी है, जो 33 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि फोन को 0-100% चार्ज होने में 74 मिनट का समय लगेगा।
2. रेडमी नोट 10 प्रो
शुरुआती कीमत: 15,999 रुपए
पहली सेल: 17 मार्च
- यह सीरीज का मिड-रेंज वैरिएंट है। इसके तीन वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं। इसके 6GB+64GB वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपए, 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए और 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है। इनकी बिक्री 17 मार्च से शुरू होगी।
- फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है।
- फोन MIUI 12 पर बेस्ड एंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करेगा। इसमें स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर मिलेगा जिसे 8 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक के स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
- फोटोग्राफी के लिए फोन में सैमसंग ISOCELL GW3 सेंसर से लैस 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
- फोन में 5020 एमएएच बैटरी है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
3. रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स
शुरुआती कीमत: 18,999 रुपए
पहली सेल: 18 मार्च
- यह सीरीज का टॉप-एंड वैरिएंट है। नोट 10 प्रो की तरह यह भी तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। इसके 6GB+64GB वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपए, 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए और 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है। इनकी बिक्री 18 मार्च से शुरू होगी।
- फोन के साथ स्पेसिफिकेशन नोट 10 प्रो जैसी है। इसमें सिर्फ मेन कैमरा का अंतर है। नोट 10 प्रो मैक्स में सैमसंग HM2 सेंसर से लैस 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा।
- इसमें कई सारे प्री-लोडेड कैमरा फीचर्स मिलेंगे जैसे कि नाइट मोट 2.0, व्लॉग (VLOG) मोड, मैजिक क्लोन मोड, लॉन्ग एक्सपोजर मोड, वीडियो प्रो मोड और डुअल वीडियो मोड।