साउथ अफ्रीका को मिले नए कप्तान:14 मैच के अनुभव वाले बावुमा को सीमित ओवर का कैप्टन बनाया 67 टेस्ट खेल चुके एल्गर को टेस्ट की कमान

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने तेंबा बावुमा को वनडे-टी20 और डीन एल्गर को टेस्ट का नया कप्तान नियुक्त किया है। हाल ही में हुए पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद क्विंटन डी कॉक को टेस्ट कप्तानी के पद से हटा दिया गया था। बतौर कप्तान डी कॉक का यह पहली सीरीज थी। इसमें पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 2-0 से हराया था। बावुमा ने अब तक सिर्फ 6 वनडे और 8 टी-20 खेले हैं।
एल्गर और बावुमा को पहले से है कप्तानी का अनुभव
एल्गर पहले भी अपने देश के लिए अलग-अलग लेवल पर कप्तानी का रोल निभा चुके हैं। वे अंडर-19 और साउथ अफ्रीका-A की कप्तानी कर चुके हैं। वहीं, नेशनल टीम के लिए वे 2017 में लॉर्ड्स टेस्ट में और 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ कप्तानी कर चुके हैं। वहीं, बावुमा 2018 में अफ्रीकी घरेलू टीम लायंस की कप्तानी कर चुके हैं।
साउथ अफ्रीकी क्रिकेट में सुधार की जरूरत, 40 में से 14 मैच जीते
CSA के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने कहा कि हम इन दोनों को सपोर्ट करना चाहते हैं। हमें इन दोनों पर भरोसा है कि यह टीम को आगे ले जाने में कामयाब होंगे। मैं पहले भी एल्गर के साथ मैच खेल चुके हूं। उनके अनुभव से मैं काफी प्रभावित हूं। जबकि, बावुमा ने जिस तरह से लायंस को संभाला है, वह काबिले तारीफ है। इसमें कोई शक नहीं एक टीम के रूप में हमें अभी काफी सुधार की जरूरत है। साउथ अफ्रीका ने 2019 के बाद से सभी फॉर्मेट मिलाकर 40 में से सिर्फ 14 मैच ही जीते हैं।
पाकिस्तान अगले महीने करेगा साउथ अफ्रीका का दौरा
बावुमा की कप्तानी का असाइनमेंट अगले महीने से ही शुरू हो जाएगा। पाकिस्तान अगले महीने साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। वहीं, एल्गर को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल साउथ अफ्रीका को कोई टेस्ट नहीं खेलना है।
एल्गर ने 67 टेस्ट खेले, 4260 रन बनाए
बावुमा ने अब तक 44 टेस्ट, 6 वनडे और 8 टी-20 खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 2097 रन, वनडे में उन्होंने 335 रन और टी-20 में उन्होंने 249 रन बनाए हैं। जबकि, एल्गर ने 67 टेस्ट में 4260 रन बनाए हैं।