Pak PM इमरान खान के भविष्य का फैसला थोड़ी देर में, क्या होगा यदि गिर गई सरकार?
पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार बनी रहेगी या गिर जाएगी, इसका फैसला चंद घंटों बाद होने जा रहा है। सीनेट में अपने ही मंत्री की करारी हाल के बाद विपक्षी दल हावी हुए तो खुद इमरान खान ने फैसला किया कि वे विश्वास मत का सामना करेंगे। सीनेट चुनाव में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इमरान खान ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा था कि अगर विश्वास मत में हार गया तो विपक्ष में बैठ जाऊंगा। बता दें, इमरान खान साल 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने गए थे। यानी सत्ता में पांच साल भी पूरे नहीं कर पाए हैं और अब कुर्सी खतरे में पड़ गई है। कहा तो यह भी जा रहा है कि अब तक जो सेना इमरान खान और उनकी पार्टी के साथ खड़ी नजर आ रही थी, उसने भी अपने हाथ खींच लिए हैं।
पाकिस्तान की राजनीति पर नजर रखने वाले बता रहे हैं कि इमरान खान को अहसास हो गया है कि शनिवार को उनकी कुर्सी जाने वाली है। विपक्षी पार्टियां आत्मविश्वास से भरी हैं कि इमरान खान का खेल अब खत्म हो गया है। चर्चा तो यह भी है कि अब उनकी पार्टी के लोग ही उनका साथ नहीं दे रहे हैं। सवाल यह भी है कि अगर शनिवार को इमरान खान की सरकार गिर गई तो कौन सरकार बनाएगा। क्या विपक्षी दलों की खिचड़ी सरकार बनेगी। क्या एक बार फिस सेना तख्तापलट करेगी?
पाकिस्तान में इमरान खान ने ‘नया पाकिस्तान’ की उम्मीद जगाते हुए वोट बंटोरे थे, लेकिन उनके कार्यकाल में मुल्क की आर्थिक हालत बदतर होती चली गई। इसका जिक्र खुद इमरान खान ने कई बार किया और पिछली सरकारों को दोषी ठहराया। गुरुवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में भी उन्होंने कहा था कि 1980 के दशक में जब वे भारत से क्रिकेट खेलकर पाकिस्तान में आते थे, तो उन्हें लगता था कि किसी गरीब देश से अमील मुल्क में आ गए हों। लेकिन धीरे-धीरे हालात बिगड़ते चले गए।