Fri. Nov 1st, 2024

रीवा से नागपुर जा रही बस सतना के अमदरा के पास पलटी, दो की मौत

सतना। विंध्य क्षेत्र में बस हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सीधी में बस हादसा हुए अभी महीना भी नहीं बिता था कि सतना के अमदरा के पास रैगवा में अनियंत्रित होकर एक बस पलट गई। मां शारदा ट्रेवल्स की गोल्डन क्वीन बस क्रमांक एमपी 19 पी 6090 रीवा के हनुमना से नागपुर जा रही थी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि बस में सवार 40 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है। बस में 50 यात्रियों के होने की जानकारी आ रही है। जानकारी के मुताबिक नेशनल हाइवे पर बस जैसे ही रैगवा के पास पहुंची, एक बाइक सामने आ गई। बस ड्राइवर ने उसे बचाने की कोशिश की तो बस उसके काबू से बाहर हो कर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर चलती बस से कूद गया था।

बस पलटते ही मची चीख पुकार

जैसे ही बस पलटी तो यात्रियों में चीख पुकार मच गई। कई यात्री बस से बाहर निकल दूर खेत में जा गिरे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायलों को अमदरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से कुछ गंभीर घायलों को मैहर सिविल अस्पताल भेजा गया। बताया जाता है कि यह बस सतना के सिंधी कैम्प निवासी लक्ष्मी बाधवानी के नाम रजिस्टर्ड है। बस का परमिट रीवा फतेहपुर से चंद्रपुर का है।

अस्पताल पहुंचे एसडीएम

बस हादसे की जानकारी लगते ही आधी रात में एसडीएम मैहर सुरेश अग्रवाल घायलों की जानकारी लेने मैहर के सिविल अस्पताल पहुंच गए। वहीं पुलिस इस हादसे की जांच करने में जुट गई है। इस हादसे में रात को ही बस में सवार उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी निवासी यात्री छोटेलाल पंचम की मौत हो गई है, जबकि मैहर में एक यात्री की मौत की खबर आ रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *