Sun. Nov 24th, 2024

गुजरात-कर्नाटक विजय हजारे के सेमीफाइनल में:पडिक्कल वनडे फॉर्मेट में लगातार 4 शतक लगाने वाले पहले भारतीय, वर्ल्ड में संगकारा और पीटरसन ही ऐसा कर सके

भारतीय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात और कर्नाटक टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। कर्नाटक के लिए कप्तान रविकुमार समर्थ ने 192 और ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने 101 रन की पारी खेली। पडिक्कल की टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी सेंचुरी है। वे वनडे फॉर्मेट के किसी भी मैच में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

वर्ल्ड में वे तीसरे नंबर पर हैं। उनसे पहले यह कारनामा श्रीलंका के कुमार संगाकारा और साउथ अफ्रीका के अल्विरो पीटरसन ऐसा कर चुके हैं। संगाकारा ने 2015 वर्ल्ड कप में लगातार 4 शतक लगाए थे। वहीं, अल्विरो ने 2015-16 में घरेलू टूर्नामेंट में लॉयन्स टीम के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी।

टूर्नामेंट में केरल के खिलाफ दूसरा शतक
पडिक्कल ने टूर्नामेंट में केरल के खिलाफ यह दूसरा शतक लगाया है। उन्होंने पहला शतक 24 फरवरी को उड़ीसा के खिलाफ ठोका था। पडिक्कल ने 152 रन बनाए थे। इसके 2 दिन बाद केरल के खिलाफ 126 रन की नाबाद पारी खेली। तीसरा शतक रेल्वेज के खिलाफ लगाया। पडिक्कल ने 145 रन की नाबाद पारी खेली थी।

पडिक्कल को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला
20 साल के पडिक्कल को अब तक टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में ही डेब्यू किया। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पडिक्कल ने अब तक 15 मैच खेले, जिसमें 31.53 की औसत से 473 रन बनाए। इस सीजन में उन्होंने 5 फिफ्टी भी लगाई।

कर्नाटक ने केरल को 80 रन से हराया
क्वार्टरफाइनल में कर्नाटक ने केरल टीम को 80 रन से शिकस्त दी। मैच में कर्नाटक ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 338 रन बनाए थे। इसके जवाब में केरल टीम 43.4 ओवर में 258 रन ही बना सकी। केरल के लिए वत्सल गोविंद ने 92 और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 52 रन की पारी खेली। कर्नाटक के रॉनित मोरे ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके।

गुजरात के कप्तान ने 134 रन की पारी खेली
दूसरे मुकाबले में गुजरात ने आंध्र प्रदेश को 117 रन से हराया। मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गंवाकर 299 रन बनाए। जवाब में आंध्र प्रदेश की टीम 41.2 ओवर में 182 रन पर ही सिमट गई। गुजरात टीम के कप्तान प्रियंक पंचाल ने 134 रन की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

आज तय होंगी बाकी दो सेमीफाइनलिस्ट टीम
आज दो क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। पहला मैच उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला मुंबई और सौराष्ट्र के बीच होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *