ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप:लॉर्ड्स नहीं, साउथैम्पटन में खेला जाएगा फाइनल; भारत-न्यूजीलैंड 18 जून को खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स में नहीं, बल्कि साउथैम्पटन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल 18 जून से 22 जून के बीच खेला जाएगा। 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला दोनों ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया।
पहली बार हो रही है ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप
ICC पहली बार WTC टूर्नामेंट करा रहा है। कोरोना की वजह से लीग में दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। भारत ने इंग्लैंड को 4 टेस्ट की सीरीज में 3-1 से हराकर WTC फाइनल में जगह बनाई। इस जीत के बाद भारत का पॉइंट पर्सेंट 72.2% हो गया। न्यूजीलैंड 70% के साथ पहले ही क्वालिफाई कर चुका है।
अश्विन ने WTC फाइनल की तुलना वनडे WC से की
ऑस्ट्रेलिया 69.2% के साथ तीसरे और इंग्लैंड 61.4% के साथ चौथे नंबर पर रहा। फाइनल में पहुंचने के बाद विराट ने कहा था कि पिछले दो-ढाई में हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और हम WTC फाइनल में पहुंचना डिजर्व करते थे। वहीं, अश्विन ने इसकी वर्ल्ड कप (WC) फाइनल से तुलना की थी।
‘उम्मीद है हम WTC फाइनल में पॉजिटिव रिजल्ट लाएंगे’
अश्विन ने कहा कि मेरे, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा जैसे खिलाड़ियों के लिए, जो 2019 वर्ल्ड कप नहीं खेल सके थे, उनके लिए यह वर्ल्ड कप ही है। इशांत भी इस बारे में बात कर चुके हैं। मैं टीम के सभी मेंबर के लिए खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि हम पॉजिटिव रिजल्ट लाएंगे। अगर फाइनल में 3 मुकाबले होते, तो अच्छा होता। पर सिर्फ 1 मैच है और हमें अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा।
कोरोना के कारण पॉइंट्स टेबल के फॉर्मेट में बदलाव
कोरोना के कारण क्रिकेट पर काफी असर पड़ा। इससे ICC ने टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल के फॉर्मेट में थोड़ा बदलाव किया था, ताकि कम मैच खेलने वाली टीम के साथ भेदभाव न हो। अनिल कुंबले की अगुवाई वाली ICC की क्रिकेट कमेटी ने टीमों की रैंकिंग पर्सेंटेज बेसिस पर कैलकुलेट करने का फैसला किया था। इस नए सिस्टम में टीमों द्वारा खेली गई सीरीज और उस सीरीज में उनके पॉइंट्स के आधार पर पर्सेंटेज निकाला गया।