Sat. Nov 2nd, 2024

भारत में ओलिंपिक का सपना:दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बोले- 2048 ओलिंपिक की मेजबानी के लिए बोली लगाएगी हमारी सरकार

भारत आगामी कुछ सालों में ओलिंपिक की मेजबानी करता हुआ दिख सकता है। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि हमारी सरकार 2048 ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी के लिए बोली लगाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए शहर में पुख्ता व्यवस्था की जाएगी।

ओलिंपिक टॉर्च कभी दिल्ली नहीं पहुंच सका
2021/22 के लिए सिटी बजट पेश करते हुए सिसोदिया ने कहा, ‘स्पोर्ट्स को लेकर एक बड़ा सपना है, जो मैं इस सदन में पेश करना चाहता हूं। मेरा सपना है कि दिल्ली ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी करे। ग्रीस के एथेंस में 1896 में ओलिंपिक शुरू होने के बाद कभी ओलिंपिक टॉर्च दिल्ली नहीं पहुंचा है।’

ओलिंपिक गेम्स के लिए स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाएंगे
सिसोदिया ने कहा, ’32वां ओलिंपिक गेम्स टोक्यो में होना है। अगले 3 ओलिंपिक के लिए भी बोली लग चुकी है। इसलिए हमारी सरकार एक ऐसा इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का सोच रही है, जिससे 39वां ओलिंपिक गेम्स 2048 में दिल्ली में हो। इसके लिए हम एक नया स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने की सोच रहे, जिसमें तमाम सुविधाएं होंगी।’

तमाम सुविधाओं से लेस होगा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी
सिसोदिया ने कहा, ‘भले ही यह ज्यादा समय हो, लेकिन हमें 2048 ओलिंपिक से 10 साल पहले बोली लगानी होगी। साथ ही तमाम सुविधाओं वाला यूनिवर्सिटी तैयार करने के लिए भी 15 साल चाहिए होंगे। एक ऐसा वातावरण होगा, जिसमें हमारे खिलाड़ी देश के लिए कई सारे मेडल्स जीत कर ला सकें।’

दिल्ली ने आखिरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स होस्ट किया था
दिल्ली ने सबसे पहली बार 1951 में एशियन गेम्स होस्ट किया था। इसके बाद 1982 में दिल्ली को ही एशियन गेम्स की मेजबानी सौंपी गई। फिर 2010 में दिल्ली को सफल कॉमनवेल्थ गेम्स होस्ट करने का मौका मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *