Fri. Nov 22nd, 2024

भारत vs इंग्लैंड टी-20 सीरीज:लगातार दूसरी सीरीज से बाहर हुए वरुण, तेवतिया की फिटनेस पर सस्पेंस जारी; लेग स्पिनर राहुल चाहर को मिल सकता है मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच 12 मार्च से अहमदाबाद में पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। सीरीज में लेग स्पिनर राहुल चाहर को खेलने का मौका मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती अनफिट हैं। क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक वरुण टी-20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

यह लगातार दूसरी सीरीज है, जब वरुण टीम में सिलेक्ट होने के बाद बाहर हुए। इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी चुने गए थे, लेकिन चोट की वजह से वह नहीं जा पाए। उनकी जगह टी नटराजन को मौका मिला था। वहीं, ऑलराउंडर राहुल तेवतिया की फिटनेस पर सस्पेंस बना हुआ है।

दो फिटनेस टेस्ट में फेल हुए वरुण, NCA में चल रही ट्रेनिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण और तेवतिया नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA), बेंगलुरु में हुए पहले फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे। वहीं, वरुण दूसरे टेस्ट में भी फेल हुए। वे फिलहाल NCA में रिहैब में हैं। वहीं, तेवतिया टीम इंडिया के साथ बायो-बबल में हैं। उन्होंने सोमवार को टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस भी की।

IPL 2020 में चाहर ने MI के लिए शानदार प्रदर्शन किया
चाहर पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के साथ बायो-बबल में स्टैंडबाई प्लेयर के रूप में बने हुए हैं। ऐसे में वे वरुण को रिप्लेस करने के ऑटोमेटिक चॉइस हो सकते हैं। उन्होंने सोमवार को टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस भी की।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज बाद दूसरे स्टैंडबाई प्लेयर्स केएस भरत, अभिमन्यू ईस्वरन, शाहबाज नदीम और प्रियांक पंचाल को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिलीज कर दिया गया है। जबकि, 21 साल के चाहर टीम के साथ बने हुए हैं। IPL में मुंबई इंडियंस (MI) से खेलने वाले चाहर ने 2020 में शानदार प्रदर्शन किया था।

चाहर 2019 में भारत के लिए कर चुके डेब्यू
चाहर 2019 में भारत के लिए टी-20 में डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके घर में खेला। हालांकि, इस मैच के बाद चाहर को टीम में कभी मौका नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *