Sat. Nov 2nd, 2024

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज:पीटरसन ने लगाई टूर्नामेंट की सबसे तेज फिफ्टी, इंग्लैंड ने भारत को 6 रन से हराया; इरफान ने 34 गेंदों पर 61 रन बनाए

रायपुर में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के 9वें मैच में इंग्लैंज लेजेंड्स ने इंडिया लेजेंड्स को 6 रन से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 188 रनों का विशाल स्कोर बनाया। कप्तान केविन पीटरसन ने टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। फिर उसने भारत को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 182 रनों पर रोक दिया।

टीम इंडिया के लिए इरफान पठान ने 34 गेंदों पर 61 रन की नाबाद पारी खेली। इसके बावजूद इंडिया लेजेंड्स को 4 मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा। टीम 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं, इंग्लैंड की 2 मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है और अब वह 8 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है।

पीटरसन ने 75 रन की विस्फोटक पारी खेली
इंग्लैंड लेजेंड्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केविन पीटरसन (75) की विस्फोटक पारी की बदौलत विशाल स्कोर बनाया। फिल मस्टर्ड (14) और पीटरसन ने पहले विकेट के लिए 3.5 ओवर में ही 45 रनों की साझेदारी कर टीम को तूफानी शुरुआत दी। मस्टर्ड को मुनाफ पटेल ने विकेटकीपर नमन ओझा के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा।

पीटरसन ने अपनी 75 रन की पारी में 37 गेंदें खेलीं और 6 चौके और 5 छक्के लगाए।
पीटरसन ने अपनी 75 रन की पारी में 37 गेंदें खेलीं और 6 चौके और 5 छक्के लगाए।

 

इरफान पठान ने पीटरसन को पवेलियन भेजा
हालांकि इसके बाद पीटरसन ने डैरेन मैडी (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को मजबूत स्कोर की ओर पहुंचा दिया। लंबी होती जा रही इस साझेदारी को इरफान पठान ने पीटरसन को ओझा के हाथों कैच कराकर तोड़ा। पीटरसन ने आउट होने से पहले 18 गेंदों पर ही अपनी फिफ्टी पूरी की।

पीटरसन ने पारी में 6 चौके और 5 छक्के लगाए
उन्होंने स्टेडियम में मौजूद करीब 10 हजार दर्शकों को एंटरटेन किया। पीटरसन ने अपनी पारी में 37 गेंदें खेलीं और 6 चौके और 5 छक्के लगाए। उनके आउट होने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों के कुछ अच्छी बल्लेबाजी के चलते इंग्लैंड की टीम सात विकेट पर 188 रन तक पहुंचने में सफल रही।

यूसुफ पठान ने 3 और इरफान-मुनाफ ने 2-2 विकेट लिए
मस्टर्ड ने 15 गेंदों पर 3 चौके और मैडी ने 27 गेंदों पर 3 चौके लगाए। उनके अलावा क्रिस स्कोफिल्ड ने 15, गेविन हेमिल्टन ने 15 (रिटायर्ड हर्ट) और क्रिस ट्रेमलेट ने 12 रन बनाए। जबकि रेयान साइडबॉटम और मैथ्यू होगार्ड एक-एक रन बनाकर नाबाद रहे। इंडिया लेजेंड्स के लिए यूसुफ पठान ने सबसे ज्यादा 3 और इरफान पठान और मुनाफ पटेल ने 2-2 विकेट लिए।

इंग्लैंड लेजेंड्स के खिलाफ मैच में फील्ड सेट करते इंडिया लेजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर।
इंग्लैंड लेजेंड्स के खिलाफ मैच में फील्ड सेट करते इंडिया लेजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर।

 

भारत ने 17 रन के अंदर टॉप-3 विकेट गंवा दिए
189 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया लेजेंड्स की शुरुआत सही नहीं रही। टीम ने 16 रन के अंदर ही वीरेंद्र सहवाग (6) और मोहम्मद कैफ (1) का विकेट गंवा दिया। सहवाग को मैथ्यू होगार्ड ने और कैफ को मोंटी पनेसर ने अपना शिकार बनाया। पनेसर ने इसी ओवर में कप्तान सचिन तेंदुलकर (6) को चकमा दिया और उन्हें स्टंप्स आउट कराया।

युवराज और बद्रीनाथ भी कुछ खास नहीं कर सके
17 के अंदर ही टॉप तीन विकेट खोने के बाद इंडिया के लिए आगे की राह काफी मुश्किल हो गई। मेजबान टीम ने अपना चौथा विकेट 34 के स्कोर पर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (8) के रूप में गंवाया। इसके बाद सारी उम्मीदें सिक्सर किंग युवराज सिंह पर आ टिकीं। पर युवी भी टीम के 56 के स्कोर पर 5वें बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए।

पठान बंधुओं ने छठे विकेट के लिए 43 रन बनाए
युवराज ने 21 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 22 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद पठान बंधु यूसुफ पठान और इरफान पठान ने छठे विकेट के लिए 43 रनों की आक्रामक साझेदारी की। यूसुफ पठान भी 17 रन बनाकर आउट हो गए। अंतिम पांच ओवर में इंडिया लेजेंड्स को जीत के लिए 78 रनों की दरकार थी।

इंग्लैंड लेजेंड्स के स्पिनर मोंटी पनेसर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
इंग्लैंड लेजेंड्स के स्पिनर मोंटी पनेसर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

 

भारत को 6 गेंद पर 19 चाहिए थे, लेकिन 12 रन ही बना सका
इसके बाद इरफान पठान ने मनप्रीत गोनी के साथ अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों ने 8वें विकेट के लिए केवल 20 गेंदों पर ही 51 रनों की विस्फोटक साझेदारी कर डाली और इंडिया लेजेंड्स को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया। अंतिम 6 गेंदों पर भारत को जीत के लिए 19 रन बनाने थे, लेकिन टीम 12 रन ही बना सकी।

इरफान ने 34 गेंद पर 61 रन और गोनी ने 35 रन बनाए
इरफान ने 34 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 61 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा गोनी ने 16 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से 35 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों ने 27 गेंदों पर 63 रनों की साझेदारी की। इंग्लैंड लेजेंड्स की ओर पनेसर ने 3, जेम्स ट्रेडवेल ने 2 और होगार्ड और रेयान साइडबॉटम ने 1-1 विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *