Sat. Nov 2nd, 2024

टेस्ट के बाद टी-20 में जीत की तैयारी:प्रैक्टिस के लिए मैदान में उतरे कप्तान कोहली ने कहा- नए हफ्ते में न्यू फॉर्मेट के साथ एक ही मिशन

टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया टी-20 में इंग्लैंड को शिकस्त देने की तैयारी में जुट गई है। भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत बाकी खिलाड़ी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रैक्टिस करते दिखे। कोहली ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की।

कोहली ने लिखा कि नए हफ्ते में न्यू फॉर्मेट के साथ एक ही मिशन (जीत) है। चलो यह कर दिखाते हैं। फोटोज में कोहली के राहुल तेवतिया, भुवनेश्वर कुमार और श्रेयस अय्यर भी नजर आ रहे हैं। कोहली ने बल्लेबाजी और फील्डिंग की प्रैक्टिस की।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी टी-20 सीरीज
टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से 5 टी-20 की सीरीज खेलना है। यह सभी मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे, जो दुनिया का सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम है। सीरीज का दूसरा मैच 14, तीसरा मुकाबला 16, चौथा 18 और आखिरी मैच 20 मार्च को होगा।

इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से शिकस्त दी
मेहमान टीम इंग्लैंड को भारतीय जमीन पर 4 टेस्ट की सीरीज में 3-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार का बदला इंग्लिश टीम अब टी-20 और वनडे सीरीज में लेना चाहेगी। वहीं, भारतीय टीम यह दोनों ही सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी। टेस्ट सीरीज जीत के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी पहुंच गई, जहां उसका मुकाबला साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच 18 जून को होगा।

इशान, तेवतिया, वरुण और सूर्यकुमार को पहली बार मौका मिला
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया गया। इसमें पहली बार इशान किशन, राहुल तेवतिया, वरुण चक्रवर्ती और सूर्यकुमार यादव को मौका मिला। चारों प्लेयर्स के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका है। यह सभी IPL में अपना कारनामा दिखा चुके हैं। ऑफ स्पिनर वरुण ने अब तक 14 IPL मैच में 18 विकेट लिए हैं। सूर्यकुमार ने अब तक IPL के 101 मैच में 2024 रन बनाए। साथ ही 8 विकेट भी लिए हैं। वहीं, ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने 34 मुकाबले खेले, जिसमें 366 रन बनाए और 24 विकेट लिए।

इशान ने विजय हजारे में 173 रन की पारी खेली
इशान ने 51 मैच में 1211 रन बनाए। पिछले सीजन में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 14 मैच में सबसे ज्यादा 516 रन बनाए थे। हाल ही में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। झारखंड टीम के कप्तान ने मध्यप्रदेश टीम के खिलाफ 94 बॉल पर 173 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 19 चौके जड़े।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *