इकोस्पोर्ट का नया वैरिएंट:नई फोर्ड इकोस्पोर्ट SE लॉन्च, इसमें नहीं मिलेगा टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील, जानिए कीमत और फीचर्स
फोर्ड इंडिया ने घरेलू बाजार में इकोस्पोर्ट SE को लॉन्च कर दिया है। इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 10.49 लाख रुपए जबकि डीजल वर्जन के लिए 10.99 लाख रुपए है। कंपनी का कहना है कि 2021 फोर्ड इकोस्पोर्ट SE कॉम्पैक्ट एसयूवी की रेंज का विस्तार करने में मदद करता है। इसमें एक अलग रियर डिजाइन मिलता है, जो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मौजूद मॉडल के समान दिखता है।
नई मॉडल में क्या खास मिलेगा…
- नई फोर्ड इकोस्पोर्ट SE में सिग्नेचर टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील नहीं मिलेगा। स्पेयर व्हील के बजाय, यह टायर पंचर रिपेयर किट के साथ आता है, जिसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वैरिएंट के साथ दिया जा रहा है।
- नई फोर्ड इकोस्पोर्ट SE के पिछले हिस्से में एक री-पोजीशन्ड नंबरप्लेट मिलेगी। टेलगेट अभी भी साइड-हिंग स्टाइल का ही है। SE में टाइटेनियन ट्रिम के समान ही फीचर्स देखने को मिलते हैं, जैसे सनरूफ और फोर्ड का SYNC इंफोटेनमेंट सिस्टम लेकिन इसे S के नीचे रखने के लिए कुछ फीचर्स हटाए भी गए हैं।
- अन्य फीचर्स में एक रियर आर्मरेस्ट, डुअल-टोन रियर बम्पर, 16-इंच के अलॉय व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट के साथ SYNC-3 इंफोटेनमेंट सिस्टम जिसमें कंपनी का PassTM इंटीग्रेशन भी है, जो एक स्टॉप स्मार्टफोन ऐप है। फैक्ट्री-फिटेड क्लाउड-कनेक्टेड डिवाइस इकोस्पोर्ट मालिक को दूर से ही कार स्टार्ट-स्टॉप, लॉक-अनलॉक करने की सुविधा देता है।
इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है
नई फोर्ड इकोस्पोर्ट SE के पावरट्रेन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसमें 1.5 लीटर, तीन-सिलेंडर TiVCT पेट्रोल इंजन है, जो 122 पीएस का पावर और 149 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर का TDCi डीजल इंजन है, जो 100 पीएस का पावर और 215 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़े गए हैं।