Fri. Nov 1st, 2024

वेस्टइंडीज 8 विकेट से जीता, सीरीज में 1-0 से आगे; दनुष्का को ऑब्सट्रक्ट द फील्ड आउट देने पर विवाद

श्रीलंका के बल्लेबाज दनुष्का गुनाथिलका को फील्डिंग में रुकावट पैदा करने के लिए अंपायर ने आउट करार दिया। इसको लेकर बहस भी छिड़ गई है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और श्रीलंका क्रिकेट डायरेक्टर टॉम मूडी ने गुनाथिलका को आउट दिए जाने से सहमत नहीं है। उनका मानना है  कि गुनाथिलका की मंशा फील्डिंग में रुकावट पैदा करना नहीं था। दरअसल श्रीलंका टीम वेस्टइंडीज दौरे पर हैं। दौरे का पहला वनडे मैच बुधवार को खेला गया। श्रीलंका के ओपनर दनुष्का ने 21 वें ओवर में किरोन पोलार्ड की एक गेंद पर रन लेने के लिए आगे बढ़े। लेकिन गेंद क्रीज ज्यादा दूर नहीं थी। वह क्रीज पर पीछे की ओर लौटे और गेंद उनके पैर से टकरा गई। उसी दौरान पोलार्ड और हेडन वॉल्स जूनियर बॉल को पकड़ने के लिए आए थे। लेकिन गेंद दनुष्का के पैर से लगकर दोनों से दूर चली गई। जिसके बाद वेस्टइंडीज की ओर से अपील की गई। तीसरे अंपायर ने विडियो देखकर दनुष्का को फील्डिंग में रुकावट के दोषी मानते हुए आउट करार दिया।

ICCके नियमानुसार बल्लेबाज फील्डिंग में बाधा पहुंचाने पर आउट दिया जा सकता है
ICC प्लेइंग कंडीशन के 37.1.1 में कहा गया है कि एक बल्लेबाज को फील्ड में बाधा डालने के लिए आउट दिया जा सकता है। नियम के अनुसार अंपायर को यह लगता है कि बल्लेबाज के व्यवहार से फील्डिंग में बाधा हो रही है तो वह उसे आउट दे सकता है।

वेस्टइंडीज सीरीज में 1-0 से आगे
यह मैच वेस्टइंडीज 8 विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही 3 वनडे मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज ने 1-0 की बढ़त ले ली। श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में सभी विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी। टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 18 गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

शाई होप ने वेस्टइंडीज के लिए शतकीय पारी खेली

वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप ने 133 गेंदों पर 110 रन की पारी खेली। जबकि इविन लुईस ने 90 गेंदों पर 65 रन बनाए। वहीं जेसन मोहम्मद और जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट लिए। जबकि रोमारियो शेफर्ड ने 3 विकेट लिए।

दनुष्का ने श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए

श्रीलंका की ओर से दनुष्का ने सबसे ज्यादा 55 रन की पारी खेली। उन्होंने कप्तान करुणारत्ने के साथ 105 रन की साझेदारी भी की। करुणारत्ने ने 52 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *