IBPS ने ऑफिसर स्केल- 1 का फाइनल रिजल्ट जारी किया, ibpsonline.ibps.in पर देख सकेंगे रिजल्ट
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने देश भर के रीजनल रूरल बैंकों में ऑफिसर स्केल- 1 के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित सिलेक्शन प्रोसेस का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। IBPS ने CRP RRB-IX ऑफिसर स्केल 1 ऑनलाइन मेन एग्जाम और इंटरव्यू के संयुक्त परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर घोषित कर दिए हैं। IBPS ऑफिसर स्केल- 1 के लिए आयोजित हुई मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में शामिल हुए कैंडिडेट्स वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इंस्टीट्यूट ने जारी किए आवंटन परिणाम
IBPS ने आरआरबी ऑफिसर स्केल 1 भर्ती परीक्षा के अंतिम परिणामों की घोषणा के साथ ही सफल कैंडिडेट्स के लिए कैटेगरी, प्रिफरेंस और स्कोर के आधार पर आवंटन परिणाम भी घोषित कर दिए हैं। कैंडिडेट्स अपने आवंटित पदों के नतीजे भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। हालांकि, IBPS ने प्रोविजिनल अलॉटमेंट नोटिस जारी कर बताया कि कैंडिडेट्स को आवंटित पद अनौपचारिक हैं, जिनका कन्फर्मेशन निर्धारित योग्यता मानदंडो के आधार पर उनके प्रमाण-पत्रों के वेरिफिकेशन के बाद दिया जाएगा।
ऐसे चेक करें नतीजे
- सबसे पहले आईबीपीएस की वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर विजिट करें।
- होमपेज पर लेटेस्ट सेक्शन में दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म-तिथि भरकर लॉगिन करें।
- लॉगिन करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
- प्रिंट लेने के बाद रिजल्ट की सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेें।