जेएएच के कोरोना वेक्सीनेशन सेंटर पर लगवाए कोरोना के टीके

सड़क पर बिना मास्क निकलने वालों से जुर्माना वसूलने के दिए निर्देश
ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल परिसर में स्थित हॉस्टल में प्रशासनिक एवं निगम अफसरों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया। संभागायुक्त आशीष सक्सेना, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, नगर निगम कमिश्नर सहित तमाम अमले ने जेएएच पहुंचकर वैक्सीन लगवाई।

संभागीय कमिश्नर आशीष सक्सेना ने वैक्सीनेशन के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि कोरोना की वैक्सीन का दूसरा डोज हमने आज ले लिया है। पिछले 28 दिन में किसी भी तरह की कोई परेशानी मुझे नहीं आई है। वर्तमान में कोरोना से बचाव का सबसे बेहतर माध्यम है वैक्सीनेशन, इसलिए आपको जब भी मौका मिले टीकाकरण जरूर कराएं।

हजीरा थाने में हुआ टीकाकरणः हजीरा थाने में आज सुबह भीड़ देख लोग चकित रह गए। लोगों को लगा कि शायद कोई बड़ा घटनाक्रम हुआ है, लेकिन जब नजदीक पहुंचे तो पता चला कि कोरोना वैक्सीनेशन का काम चल रहा है। इसलिए लोग टीकाकरण कराने के लिए पहुंचे हैं।
49 सेंटरों पर हुआ वैक्सीनेशनः जिले में 49 सेंटरों पर वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई थी। यहां पर सुबह नौ बजे से टीकाकरण का कार्य शुरू हुआ है। बुजुर्गों एवं गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। साथ ही 6829 लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगना है। ऐसे में अधिकांश सेंटरों पर सुबह से ही टीकाकरण के लिए लोगों की खासी भीड़ लगी रही है। हालांकि इस बार आनलाइन के साथ ही आफलाइन रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था की गई है। जिसके कारण लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं झेलना पड़ी है। वहीं बुजुर्गों के लिए सभी सेंटरों पर बैठने एवं जल-पान की भी व्यवस्था की गई है।