Sat. Nov 2nd, 2024

शनिश्चरी अमावस्या पर उज्जैन के त्रिवेणी घाट पर फव्वारा स्नान

उज्जैन। शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर उज्जैन में शिप्रा नदी पर बने त्रिवेणी घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन त्रिवेणी घाट पर पिछले दिनों अचानक हुए धमाकों की वजह से यहां डुबकी लगाने की इजाजत नही हैं। श्रद्धालुओं के स्नान के लिए फव्वारे लगाए गए हैं।

निर्माल्य की वजह से धमाकों की आशंका

त्रिवेणी घाट पर अचानक हुए धमाकों की जांच करने आई भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआइ) की टीम ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में निर्माल्य से बनने वाली गैसों के कारण धमाके होने की आशंका जताई है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि नदी की चट्टानों से मीथेन और इथेन जैसी ज्वलनशील गैसों के निकलने से यह धमाके हो रहे हैं। भगवान को चढ़ाए गए फूल- हार जैसी निर्माल्य सामग्री के नदी में एक साथ इकट्ठा होने पर इसमें से गैस निकलती हैं इसके आक्सीजन के संपर्क में आने से यह धमाके हो सकते हैं। इसी वजह से आज यहां फव्वारों के जरिए श्रद्धालुओं को स्नान करवाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *