सितसिपास को वर्ल्ड नंबर-93 हर्बर्ट ने हराया:मेदवेदेव मर्साइल ATP ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे; बोतिस्ता ने रुबलेव को कतर ओपन से बाहर किया
वर्ल्ड नंबर-5 टेनिस प्लेयर ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को मर्साइल ATP ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें वर्ल्ड नंबर-93 पिएरे ह्यूज हर्बर्ट ने 6-7 (6/8), 6-4, 6-2 से हरा दिया। वहीं, वर्ल्ड नंबर-3 डेनिल मेदवेदेव मर्साइल ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। दोहा में खेले जा रहे कतर ओपन में रॉबर्तो बोतिस्ता ने डिफेंडिंग चैम्पियन आंद्रे रुबलेव को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
डबल्स स्पेशलिस्ट ने सितसिपास को क्वार्टर फाइनल में हराया
सितसिपास मर्साइल ओपन टूर्नामेंट के डिफेंडिंग चैम्पियन थे। वे लगातार दो बार से यह टूर्नामेंट जीत रहे थे। उन्हें 29 साल के डबल्स स्पेशलिस्ट हर्बर्ट ने हरा दिया। अब अगले राउंड में हर्बर्ट का सामना फ्रांस के उगो हम्बर्ट से सामना होगा।
मेदवेदेव ने 19 साल के जैनिक सिनर को लगातार सेट में हराया
वहीं, मेदवेदेव ने 19 साल के वर्ल्ड नंबर-34 इटली के जैनिक सिनर को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हरा दिया। मेदवेदेव सोमवार को राफेल नडाल को रिप्लेस कर वर्ल्ड नंबर-2 बन जाएंगे। मेदवेदेव ने अपने करियर में कुल 9 टाइटल्स जीते हैं। हालांकि, यह उनका पहला मर्साइल ओपन सेमीफाइनल होगा।
वर्ल्ड नंबर-287 से भिड़ेंगे वर्ल्ड नंबर-3 डेनिल मेदवेदेव
2017 और 2020 में वे क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए थे। मेदवेदेव का अगले राउंड में ऑस्ट्रेलिया के क्वालिफायर मैथ्यू एब्डेन से सामना होगा। दोनों खिलाड़ी फाइनल में जगह बनाने के लिए खेलेंगे। वर्ल्ड नंबर-287 एब्डेन ने क्वार्टर फाइनल में रूस के कारेन खाचानोव को 4-6, 6-4, 6-2 से हराया था।
कतर ओपन के फाइनल में भिड़ेंगे बोतिस्ता और निकोलस
कतर ओपन में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला। बोतिस्ता ने सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-8 रूस के रुबलेव को 6-3, 6-3 से हरा दिया। रुबलेव ने हाल ही में रोटरडैम में ABN AMRO वर्ल्ड टेनिस टूर्नामेंट जीता था। यह बोतिस्ता का इस साल का दूसरा फाइनल है। इससे पहले वे मोंटेपिलर में फाइनल में डेविड गॉफिन से हार गए थे।
वर्ल्ड नंबर-13 बोतिस्ता अब फाइनल में जॉर्जिया के वर्ल्ड नंबर-42 निकोलस बासिलाश्विली से भिड़ेंगे। निकोलस ने क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-6 रोजर फेडरर को हराया था। निकोलस जुलाई, 2019 के बाद से पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं।