Sat. Nov 2nd, 2024

क्रेग ब्रेथवेट बोले- वेस्टइंडीज की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बात

वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के नए कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने कहा है कि वेस्टइंडीज टीम की जिम्मेदारी संभालना उनके लिए काफी गर्व की बात है. ब्रेथवेट ने कहा कि उनके लिए जेसन होल्डर से कप्तानी लेना सम्मान की बात है. होल्डर 2015 में टीम के टेस्ट कप्तान बने थे और उन्होंने 37 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की है.

ब्रेथवेट ने कहा, “मैं भगवान को इस अवसर के लिए धन्यवाद देता हूं. मेरा मानना है कि पिछले पांच सालों में होल्डर ने टेस्ट में काफी अच्छा नेतृत्व किया, इसलिए उनसे कप्तानी लेना मेरे लिए सम्मान की बात है. कप्तान बनकर खुश हूं और आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हूं.”

ब्रेथवेट की कप्तानी में हाल ही में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 2-0 से हराया था, जिसमें काइल मायेर्स और रहकीम कॉर्नवाल जैसे खिलाड़ियों ने काफी उम्दा प्रदर्शन किया था.

ब्रेथवेट ने कहा, “मैंने उस दौरा का काफी आनंद उठाया. मैं सिर्फ इतना चाहता था कि खिलाड़ी अपनी क्षमता पर भरोसा करें. मैंने कम समय में ज्यादातर खिलाड़ियों के साथ खेला है तो मुझे इनकी क्षमता का अंदाजा है. मैंने बस उन्हें बताया कि वे ऐसा कर सकते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “खिलाड़ियों के लिए यह जरूरी है कि वह योजना बनाएं, उस पर भरोसा करें और उसी हिसाब से तैयारियां करें. मेरे ख्याल से हमना अच्छा किया था और हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि एक टीम के रूप में हम इस रवैये को बरकरार रखें.”

नियमित टेस्ट कप्तान के रूप में ब्रेथवेट की श्रीलंका के खिलाफ पहली सीरीज होगी. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 21 मार्च से नॉर्थ साउंड में होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *