प्रीमियर लीग 2020-21 सीजन:सिटी के रोड्रिगो एमबीए कर रहे, विलारियल से खेलने के समय कॉलेज न छूटे इसलिए यूनिवर्सिटी हॉस्टल में रहते थे
मैनचेस्टर सिटी प्रीमियर लीग 2020-21 सीजन में टॉप पर चल रही है। टीम के इस प्रदर्शन में 24 साल के डिफेंसिव मिडफील्डर रोड्रिगो हर्नांडेज का अहम योगदान है। इस ईपीएल सीजन में उन्होंने सिटी के लिए 26 मैच खेले हैं, जिसमें 2251 मिनट मैदान पर बिताए हैं। इसके अलावा चैंपियंस लीग के 6, एफए कप के 2 और ईएफएल कप के 4 मैच में भी खेले हैं। वे क्लब के लिए सबसे ज्यादा 38 मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। सिटी ने जुलाई 2019 में 628 करोड़ रिलीज क्लॉज देकर रोड्रिगो को स्पेनिश क्लब एटलेटिको मैड्रिड से साइन किया था। उनकी एक हफ्ते की सैलरी 1.21 करोड़ रुपए है।
स्पेन के लिए खेले हैं 17 मैच
उन्होंने स्पेन के लिए भी 17 मैच खेले हैं। इन सब के बीच रोड्रिगो बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट का कोर्स भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं काफी खुश हूं कि मेरा कोर्स पूरा होने वाला है। अगर सब कुछ सही रहा तो इस साल पूरा हो जाएगा।’ प्रोफेशनल फुटबॉल खिलाड़ी होने के बावजूद रोड्रिगो ने हमेशा पढ़ाई को महत्व दिया है। वे सोशल मीडिया पर भी नहीं हैं। 2015 से 2018 के बीच वे स्पेनिश क्लब विलारियल का हिस्सा थे। ला लिगा में खेलते थे।
बिजनेस स्टडीज और इकोनॉमिक्स का कोर्स कर रहे हैं
इसके साथ ही बिजनेस स्टडीज और इकोनॉमिक्स का कोर्स कर रहे थे। क्लास न छूट जाए, इसकी वजह से वे यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में ही रहा करते थे। यूनिवर्सिटी के उनके दोस्त वैलेंटाइन हेनरेजो बताते हैं कि रोड्रिगो को वहां देखकर सभी चकित थे। लेकिन वह सामान्य स्टूडेंट की तरह रहता था। उसे खुद अपने कपड़े धोते देखना अजीब था। कुछ समय पहले तक वे सेकेंड हैंड कार का इस्तेमाल करते थे। रोड्रिगो का परिवार भी चाहता है कि वे पढ़ाई में अच्छा करें। क्योंकि वे फुटबॉल को लॉटरी की तरह मानते हैं। अपनी पढ़ाई के बारे में रोड्रिगो ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि यह भविष्य में मददगार होगी। जब मैं फुटबॉल करिअर खत्म करुंगा तो मैं खेल से जुड़ा रहना चाहूंगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो भी ठीक है।