Mon. Nov 25th, 2024

केविन डी ब्रुइन के गोल से मैनचेस्टर सिटी प्री-क्वार्टर्स में जीता, रियाल मैड्रिड की टीम 3 सीजन में पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची

मैनचेस्टर सिटी और रियाल मैड्रिड की टीम UEFA चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। सिटी ने मंगलवार को प्री-क्वार्टर फाइनल के दूसरे लेग में बोरूसिया मोंचेनग्लादबाक को 2-0 से हरा दिया। एग्रीगेट में 4-0 के स्कोर पर सिटी अंतिम-8 में जगह बनाने में कामयाब रही। वहीं, स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड भी अटलांटा को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। वे आखिरी 3 सीजन में पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं।

यात्रा पर पाबंदी की वजह से मैनचेस्टर सिटी और मोंचेनग्लादबाक के बीच मैच का आयोजन बुडापेस्ट के पुस्कस अरेना में हुआ। पहले लेग में सिटी 2-0 से आगे थी। इस मैच में केविन डी ब्रुइन ने 12वें मिनट में सिटी के लिए पहला गोल दागा। वहीं, गुन्डोगन ने 18वें मिनट में गोल कर बढ़त को 2-0 कर दिया। इसके बाद दोनों में से कोई टीम गोल नहीं कर सकी।

रिकॉर्ड जो मैनचेस्टर सिटी vs बोरूसिया मोंचेनग्लादबाक मैच में बने

  • मैनचेस्टर सिटी ने इस सीजन समेत अपने पिछले सभी 8 सीजन में सभी कॉम्पिटिशन मिलाकर 100 से ज्यादा गोल दागे हैं। इंग्लिश टीमों में सिटी के अलावा सिर्फ मैनचेस्टर यूनाइटेड ही ऐसी टीम है जिसने 2004-05 से लेकर 2012-13 तक सभी सीजन में 100 से ज्यादा गोल दागे थे।
  • मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला ने इस सीजन समेत पिछले 12 सीजन में जिस टीम के लिए भी कोचिंग की है, उन सभी ने टूर्नामेंट में सभी कॉम्पिटिशन को मिलाकर 100+ गोल दागे हैं। 2008-09 से लेकर अब तक गार्डियोला की टीम ने 686 मैचों में 1,717 गोल दागे हैं। गार्डियोला इस दौरान बार्सिलोना की भी कोचिंग कर चुके हैं।
           मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला।
मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला
  • केविन डी ब्रुइन ने अब तक मैनचेस्टर सिटी के लिए 25 गोल आउटसाइड द बॉक्स किए हैं। यह प्रीमियर लीग के किसी भी खिलाड़ी द्वारा आउटसाइड द बॉक्स किए गए सबसे ज्यादा गोल हैं।
  • सिटी के फिल फोडन इस सीजन में 20 गोल में सीधे शामिल रहे हैं। इसमें 11 गोल और 9 असिस्ट शामिल हैं। वे किसी भी प्रीमियर लीग टीम में मौजूद अंडर-21 खिलाड़ियों में सबसे आगे हैं। उनके बाद बुकायो साका का नाम आता है। साका सीधे तौर पर 12 गोल में शामिल रहे हैं।
  • मैनचेस्टर सिटी UEFA चैम्पियंस लीग में लगातार 7 क्लीन शीट पाने वाली तीसरी टीम है। इससे पहले एसी मिलान और आर्सेनल ने यह कारनामा किया था।
  • सिटी ने सभी कॉम्पिटिशन मिलाकर अपने पिछले 25 में से 24 मैच जीते हैं। वेस्ट ब्रोम के खिलाफ पिछले साल 15 दिसंबर को मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था। उन्होंने UEFA चैम्पियंस लीग में पिछले 8 मैच में सिर्फ 1 गोल दिया है। उन्होंने 8 मैचों में सबसे कम गोल देने के अयाक्स के रिकॉर्ड की बराबरी की। अयाक्स ने 1995-96 में 8 मैच में 1 गोल दिया था।
  • रियाल मैड्रिड 3 सीजन में पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

    रियाल मैड्रिड की टीम ने मंगलवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल के दूसरे लेग में अटलांटा को 3-1 से हरा दिया। मैड्रिड के लिए कारिम बेंजेमा, सर्जियो रामोस और मार्को असेंसियो ने गोल दागे। पहले लेग में मैड्रिड की टीम 1-0 से आगे थी।

    एग्रीगेट में 4-1 से मैच जीतकर रियाल मैड्रिड की टीम 3 सीजन में पहली भी क्वार्टर फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2 सीजन में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। रियाल मैड्रिड की टीम 13 बार यह टूर्नामेंट जीत चुकी है। क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के लिए ड्रॉ का ऐलान शुक्रवार को होगा।

  • रिकॉर्ड जो रियाल मैड्रिड vs अटलांटा मैच में बने

    • UEFA चैम्पियंस लीग में सबसे ज्यादा गोल के मामले में डिफेंडर्स में सर्जियो रामोस दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 15 गोल दागे हैं। सिर्फ रॉबर्टो कार्लोस ही 16 गोल के साथ उनसे आगे हैं।
    • मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर कारिम बेंजेमा ने इस सीजन में सभी कॉम्पिटिशन में टीम के किसी अन्य खिलाड़ी से कम से कम 15 गोल ज्यादा किए हैं। उन्होंने अब तक चैम्पियंस लीग में 70 गोल दागे हैं। वे टूर्नामेंट में ओवरऑल 5वें सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *