BJP सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध हालत में मौत, सरकारी निवास पर मिला शव
नई दिल्ली । मंडी से भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत हो गई है। कथित तौर पर दिल्ली में आत्महत्या करने से उनकी मौत हो गई। पुलिस को एक कर्मचारी का फोन आया था। जब पुलिस पहुंची तो भाजपा सांसद फंदे से लटके मिले और दरवाजा अंदर से बंद था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक भाजपा सांसद का शव दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर मिला है। दिल्ली पुलिस के मुतााबिक मंडी से भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आज दिल्ली में होने वाली संसदीय दल की बैठक रद्द कर दी है। गौरतलब है कि आज होने वाली बैठक में पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के बचे हुए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होनी थी।
गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा जी के आकस्मिक निधन से अत्यंत व्यथित हूं। मैं दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
गोमती अपार्टमेंट में रहते थे शर्मा
गौरतलब है कि दिवंगत भाजपा सांसद शर्मा दिल्ली में राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पास बने गोमती अपार्टमेंट में रहते थे। गोमती अपार्टमेंट में कई सांसदों के आवास हैं। मौत की सूचना मिलने पर केंद्र सरकार के मंत्री और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर इलाके के सांसद अनुराग ठाकुर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। अनुराग ठाकुर और राम स्वरूप शर्मा एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं।